Advertisement

OpenAI ChatGPT दुनियाभर में था डाउन, अब पटरी पर लौटी सर्विस, कंपनी ने क्या कहा?

OpenAI ChatGPT Down: गुरुवार देर रात OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ChatGPT डाउन हो गया. भारत समेत दुनियाभर के कई रीजन में इसकी सर्विसेस काम नहीं कर रही थी. हालांकि, अब कंपनी ने दिक्कत को दूर कर लिया है और ChatGPT पहले की तरह काम करने लगा है. कुछ दिनों पहले भी कंपनी की सर्विस आउटेज का शिकार हुई थी.

ChatGPT की सर्विस वापस पटरी पर लौटी (Photo: Unsplash) ChatGPT की सर्विस वापस पटरी पर लौटी (Photo: Unsplash)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

देर रात ठप होने के बाद OpenAI ChatGPT की सर्विस वापस पटरी पर लौट आई है. दुनियाभर के यूजर्स को इस आउटेज का सामना करना पड़ा है. भारत में भी यूजर्स को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा है. ChatGPT दुनियाभर के सबसे पॉपुलर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में से एक है. 

कंपनी ने कहा है कि इस समस्या को सॉल्व कर लिया है. आउटेज की दिक्कत लगभग एक घंटे रही, जिसकी वजह से ऐप्लिकेशन बार-बार फेल हो रहा था. इसका असर OpenAI प्लेग्राउंड असिस्टेंट पर भी पड़ा है. लेटेस्ट अपडेट में कंपनी ने कहा है कि इस दिक्कत को दूर कर लिया गया है. 

Advertisement

ऐप और वेबसाइट दोनों पर थी दिक्कत

ग्लोबल आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Downdetector पर भी OpenAI ChatGPT के डाउन होने की शिकायत लोगों ने की है. इस प्लेटफॉर्म पर रात 9.45 बजे 470 लोगों ने सर्विस के डाउन होने के शिकायत की थी. 80 परसेंट लोगों को ChatGPT से जुड़ी दिक्कत हो रही थी. वहीं 17 परसेंट लोगों को वेबसाइट पर दिक्कत हो रही थी. 3 परसेंट ऐप्स यूजर्स इस आउटेज से प्रभावित थे. 

यह भी पढ़ें: OpenAI लेकर आई सर्च इंजन, जानें SearchGPT की खासियत

OpenAI ने रात 9.21 बजे (PDT) भारतीय समयानुसार रात 9.51 बजे इस दिक्कत को माना और कहा कि वे इसकी जांच कर रहे हैं. इस दौरान यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसे लेकर शिकायत करना शुरू कर दिया. OpenAI की सर्विस पहले भी आउटेज का शिकार हो चुकी है. 

Advertisement

अब पटरी पर लौट आई है सर्विस

हालांकि, इस बार कंपनी ने तेजी दिखाते हुए कुछ ही वक्त में इस दिक्कत को दूर कर लिया है. अब आप को ChatGPT यूज करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. बता दें कि हाल में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. CrowdStrike के एक अपडेट के बाद दुनियाभर में Microsoft की कई सर्विसेस ठप हो गई थी. 

यह भी पढ़ें: OpenAI को-फाउंडर ने शुरू की नई कंपनी, क्या ChatGPT को देंगे टक्कर?

इसका खासा प्रभाव एयरलाइन और बैंकिंग सेक्टर पर पड़ा. दुनियाभर के तमाम Windows यूजर्स को डेड ब्लू स्क्रीन दिख रही थी. इस दिक्कत को दूर करने में कंपनी को काफी वक्त लगा था. इसकी वजह से दुनिया के कई इलाकों में फ्लाइट देर से उड़ रही थी और लैंड हो रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement