Advertisement

जिन्होंने बनाया ChatGPT, रातों रात उन्हें कंपनी से कर दिया बाहर, OpenAI के फाउंडर ने बताई पूरी कहानी

OpenAI Fires CEO: जिसने कंपनी बनाई उसे ही कंपनी के बाहर निकाल दिया जाए, कई बार हमने ये देखा है. Twitter की बात करें या फिर वॉट्सऐप या UBER. टेक्नोलॉजी जगत कई बार तरह की घटनाओं का गवाह बन चुका है. इस लिस्ट में अब OpenAI का नाम भी शामिल हो गया है. वहीं OpenAI जिसने ChatGPT को क्रिएट और अब दो फाउंडर्स कंपनी से बाहर हो चुके हैं.

Sam Altman और Gerg Brockman कंपनी के हुए बाहर Sam Altman और Gerg Brockman कंपनी के हुए बाहर
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

OpenAI इस साल की शुरुआत से ही चर्चा में रहा है. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में अपना जनरेटिव AI चैटबॉट ChatGPT लॉन्च किया है. महज एक महीने में इस AI चैटबॉट के यूजर्स की संख्या लाखों में पहुंच गई. कुछ ही महीनों में कंपनी के प्रोडक्ट की चर्चा चारों तरफ होने लगी. तमाम जगहों पर इसे पक्ष विपक्ष में बहस हो रही थी. 

Advertisement

लोग कयास लगा रहे थे कि किस तरह से ऐसे जनरेटिव AI चैटबॉट लोगों की नौकरी खत्म कर सकते हैं. हालांकि, इन सब के बीच साल के खत्म होते होते कहानी पूरी तरह से बदल जाती है. पिछले साल नवंबर में ChatGPT लॉन्च हुआ था. उस वक्त कंपनी अपने चैटबॉट को लेकर चर्चा में थी और अब चर्चा है कंपनी के दो फाउंडर मेंबर्स के बाहर होने की. 

बोर्ड ने सैम ऑल्टमैन को कंपनी से हटाया

OpenAI के बोर्ड ने कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन को उनके पद से हटाने का फैसला किया. कंपनी ने अपने बयान में बताया कि सैम ऑल्टमैन अपनी बातचीत को लेकर स्पष्ट नहीं है, जिससे बोर्ड को दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा. बोर्ड को ऑल्टमैन की काबिलियत पर अब भरोसा नहीं है, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- कौन हैं मीरा मुराती? Sam Altman हुए बाहर, तो OpenAI की नई बॉस, Elon Musk से है ये कनेक्शन

सैम ऑल्टमैन ने इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'OpenAI में बिताया समय मुझे बहुत पसंद आया. ये मेरे लिए और शायद दुनिया के लिए परिवर्तनकारी रहा है. ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना मुझे पसंद आया.'

OpenAI के प्रेसिडेंट ने दिया इस्तीफा

Sam Altman को कंपनी के बोर्ड ने उनके पद से हटाया, लेकिन उनके इस्तीफे के कुछ घंटे बाद ही OpenAI के प्रेसिडेंट Greg Brockman ने भी इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि बोर्ड ने आज जो किया है, उससे सैम और मैं दोनों शॉक और दुख में हैं. 

ये भी पढ़ें- Sam Altman: जिन्होंने बनाया ChatGPT, लोगों के लिए खोला AI का दरवाजा, कंपनी ने क्यों किया उन्हें बाहर?

Gerg ने उन सभी लोगों को शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके साथ OpenAI में काम किया है. उन्होंने अपने सहकर्मी, कस्टमर्स, इन्वेस्टर्स और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जो उनसे इस दौरान जुड़े थे. Gerg ने लिखा, 'हम भी ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि वास्तव में हुआ क्या है.'

Advertisement

Gerg Brockman ने बताई पूरी कहानी 

- कल रात (गुरुवार रात), सैम को Ilya का टेक्स्ट आया और उसने शुक्रवार की दोपहर बात करने के लिए कहा. सैम ने Google Meet पर कॉल जॉइन की जिसमें बोर्ड के सभी लोग थे सिर्फ Gerg नहीं थे. Ilya ने बताया कि सैम को निकाल दिया गया है और जल्द ही ये खबर हर तरफ होगी. 

- दोपहर 12.19, Gerg को छोटी-सी बातचीत के लिए Ilya का एक टेक्स्ट आता है. 12.23 पर Ilya एक गूगल मीट लिंक सेंड करते हैं. Greg को बताया जाता है कि उन्हें बोर्ड से हटा दिया गया है (लेकिन कंपनी को उनकी जरूरत है इसकी वो अपनी भूमिका को जारी रख सकते हैं). साथ ही ये भी बताया जाता है कि सैम को हटा दिया गया है. इसी दौरान OpenAI एक ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करती है. 

- जहां तक हम जानते हैं इस बारे में मीरा को छोड़कर पूरी मैनेजमेंट टीम को जल्द ही बता दिया गया. मीरा को एक रात पहले ही इसका पता चल गया था. 

आप सभी का सपोर्ट वास्तव में अच्छा रहा है. इसके लिए धन्यवाद, लेकिन हमारे लिए परेशान होने में वक्त बर्बाद ना करें. हम ठीक हैं. बेहतर चीजें जल्द ही आएंगी. 

पहले भी हो चुका है ऐसा

ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी कंपनी के फाउंडर मेंबर्स को हटाया गया है. पहले भी हमने ऐसा होते देखा है. बात चाहें WhatsApp की करें या फिर Twitter की. वॉट्सऐप का अधिग्रहण जब फेसबुक ने किया तो उनके उनकी सर्विस बहुत खराब हुई. यहां तक वॉट्सऐप के को-फाउंडर Brain Acton फेसबुक के अधिग्रहण के बाद कंपनी से अलग हो गए. 

Advertisement

इतना ही नहीं Twitter में भी हमें ये देखने को मिला है. जैक डोर्सी के अलग होने के बाद ट्विटर की कमान पराग अग्रवाल के हाथों में ही थी. हालांकि, कुछ वक्त में एलॉन मस्क ने Twitter को खरीद लिया और पराग अग्रवाल को उन्होंने कंपनी ने बाहर कर दिया. इसके बाद उन्होंने Twitter में तमाम बदलाव किए और अब इसकी पहचान भी बदल चुकी है. आज हम इसे X के नाम से जानते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement