Advertisement

ChatGPT मेकर OpenAI का बड़ा ऐलान, अब पहले से ज्यादा रिएलिस्टिक बनेंगी इमेज, फ्री होगी सर्विस

ChatGPT मेकर OpenAI ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके बाद 4o Image Generation को अनवील कर दिया है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह अन्य पुराने वर्जन की तुलना में ज्यादा बेहतर और एक्युरेट इमेज जनरेट कर सकेगा. यह इमेज पहले से ज्यादा रिएलिस्टिक होंगी. इसका रोलआउट जल्द ही शुरू किया जाएगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

ChatGPT ChatGPT
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

OpenAI अपने Chatbot को काफी अपग्रेड कर चुका है, जिसके बाद यह प्लेटफॉर्म पावर टेस्क्ट बेस्ड कन्वर्सेशन से आगे बढ़कर एडवांस्ड इमेज जनरेशन तक पहुंच गया है. ChatGPT मेकर OpenAI ने भारतीय समयनुसार मंगलवार देर को एक बड़ा ऐलान किया. इसको लेकर OpenAI CEO Sam Altman ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके जानकारी शेयर की है. 

OpneAI ने न्यू इमेज जनरेशन 4o Image Generation का ऐलान किया है. 25 मार्च को OpenAI ने ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है कि 4o यूजफुल और वेल्यूबल इमेज जनरेट करेगा. यह ज्यादा प्रीसाइज, एक्युरेट और फोटो रिएलिस्टिक आउटपुट देगा.

Advertisement

OpenAI ने कहा, जल्द शुरू होगा रोलआउट 

OpenAI ने कहा कि 4o फीचर को जल्द ही रोलआउट किया जाएगा, जिसका एक्सेस ChatGPT के प्लस मेंबर्स और फ्री वर्जन चलाने वाले यूजर्स को भी मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स लीक, अगले महीने लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन

Sam Alman ने किया पोस्ट 

कंपनी ने बताया अब तक का सबसे एडवांस्ड इमेज जनरेटिव

इसको लेकर कंपनी ने बताया कि उनका लंबे समय से मानना है कि इमेज मॉडल उनके लैंग्वेज मॉडल की प्राइमरी कैपिबिलिटीज होनी चाहिए. इसी वजह से कंपनी ने अब तक का सबसे एडवांस्ड इमेज जनरेटर तैयार किया है और उसे GPT-4o के साथ पेश किया है. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन

एक्युरेसी के साथ यूज पर किया फोकस 

Advertisement

कंपनी ने आगे कहा कि इमेज जनरेटिव टूल्स का फोकस सिर्फ सुंदर फोटोग्राफ तैयार करना नहीं है,बल्कि उसका यूजफुल होना भी है. इसको लेकर कंपनी ने एक डेमो वीडियो भी तैयार किया है, जिसमें बताया है कि यह नई इमेज जनरेशन टूल्स कैसे काम करता है. 

हजारों शब्दों के बराबर होती है इमेज

OpenAI ने अपने ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि एक पिक्चर की वैल्यू हजारों शब्दों के बराबर होती है, लेकिन कई बार सही जगह पर कुछ शब्दों के इस्तेमाल से उसका अर्थ और बेहतर हो जाता है. 4o में ऐसी कैपिबिलिटीज हैं, जो प्रीसाइज सिंबल के साथ ऐसी इमेज तैयार करते है, जो विजुअल कम्युनिकेशन्स को बेहतर बनाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement