Advertisement

...तो खत्म हो जाएगी Google की बादशाहत, OpenAI ला रहा AI सर्च इंजन, कैसे होगा दूसरों से अलग

OpenAI Search Engine: ChatGPT और Sora जैसे AI टूल्स के बाद OpenAI एक सर्च इंजन लॉन्च कर सकता है. पिछले कुछ दिनों से इस सर्च इंजन की चर्चा हो रही है. इसका सीधा मुकाबला Google Search से होगा. दो दशकों से गूगल का इस कैटेगरी में दबदबा है. कई प्लेयर्स ने गूगल से मार्केट शेयर छीनने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई सफल नहीं हुआ है.

OpenAI जल्द लॉन्च कर सकता है अपना सर्च इंजन OpenAI जल्द लॉन्च कर सकता है अपना सर्च इंजन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

OpenAI जल्द ही नया प्रोडक्ट लॉन्च कर सकता है. ChatGPT, Dall-E और Sora जैसे AI जनरेटिव टेक्स्ट, फोटो और वीडियो टूल्स दिखाने के बाद अब कंपनी वेब सर्च के लिए टूल लॉन्च कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो Google I/O से एक दिन पहले यानी सोमवार को OpenAI अपना नया टूल लॉन्च करेगा. ये टूल कुछ और नहीं बल्कि Google Search की तरह की एक सर्च इंजन हो सकता है, जो AI बेस्ड होगा. इस टूल के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है. 

Advertisement

क्या होगा इस सर्च इंजन में नया?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप इस टूल से जब कोई सवाल करें, तो उनके जवाब के साथ सोर्स की भी जानकारी ब्राउजर पर मिलेगी. नए प्लेटफॉर्म में फोटोज भी शामिल होंगी. ये गूगल सर्च के मुकाबले बहुत तेज होगा. इसके अलावा किसी यूजर को जो सवाल होगा, उसे उसका सटीक जवाब मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: OpenAI की बड़ी तैयारी, ChatGPT के बाद लॉन्च कर सकता है सर्च इंजन, Google को देगा टक्कर

अगर आप इस प्लेटफॉर्म पर टायर चेंज करने का तरीका सर्च करते हैं, तो तस्वीरों में आपको पूरा प्रॉसेस भी एक्सप्लेन किया जा सकता है. अभी गूगल या किसी दूसरे सर्च इंजन पर जब आप कुछ सर्च करते हैं, तो आपको कई सारी लिंक्स मिलती हैं.

वहीं AI सर्च इंजन पर आपको सीधा रिजल्ट मिलेगा. अगर OpenAI ऐसा कोई प्रोडक्ट लॉन्च करता है, तो निश्चित रूप से यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा.

Advertisement

कब तक मिलेगा लोगों को एक्सेस 

इस टूल को आप कैसे एक्सेस कर पाएंगे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही यूजर्स को इसका एक्सेस दिया जा सकता है. माना जा रहा है इस सर्च इंजन के लाइव होने के बाद यूजर्स उसे search.chatgpt.com से एक्सेस कर सकेंगे. हालांकि, अभी इस URL पर आपको कुछ भी नहीं मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: OpenAI ने लॉन्च किया Voice Engine, 15 सेकेंड में क्लोन हो जाएगी किसी की भी आवाज

गूगल से होगा मुकाबला 

सर्च इंजन मार्केट में Google की बादशाहत पिछले दो दशक से कायम है. हालांकि, AI के आने के बाद Google को OpenAI से कड़ी टक्कर मिल रही है. एक के बाद एक OpenAI ने कई ऐसे टूल लॉन्च किए हैं, जो गूगल के टूल्स से ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं.

ऐसे में OpenAI का सर्च इंजन गूगल की बादशाहत को चुनौती दे सकता है, लेकिन इसे एक तरफा भी नहीं समझना चाहिए. क्योंकि गूगल का सर्च एल्गोरिद्म कई भी दूसरे सर्च इंजने के मुकाबले बहुत पावरफुल है. कंपनी अपने सर्च इंजन की काफी ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करती है, जो ऐड्स से आता है. ऐसे में अब तक कोई दूसरी कंपनी गूगल को टक्कर नहीं दे पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement