Advertisement

ChatGPT मेकर लाया नया AI Deep Research, Sam Altman ने बताया सुपर पावर

ChatGPT मेकर OpenAI ने एक नया AI Tool लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Deep Research है. इस AI Agnet को खास से डिटेल्स रिसर्च करने के लिए तैयार किया गया है. रविवार को YouTube पर इसका वीडियो जारी किया और इसके बारे में डिटेल्स में बताया है.

OpenAI OpenAI
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

ChatGPT मेकर OpenAI ने एक नया AI Tool लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Deep Research है. इस AI Agent को खासतौर पर डिटेल्स रिसर्च करने के लिए तैयार किया गया है. OpenAI CEO Sam Altman ने इसको सुपर पावर के जैसा बताया है. OpenAI रविवार को YouTube पर वीडियो जारी किया और इसके बारे में डिटेल्स में बताया.

यह AI टेक्नोलॉजी इंटरनेट पर मौजूद इंफोर्मेशन कलेक्ट करती है और फिर उसकी एक रिपोर्ट तैयार करती है. Deep Research, OpenAI का दूसरा AI एजेंट है. इससे पहले OpenAI ने ब्राउजर से रिलेटेड कामों के लिए ऑपरेटर AI को लॉन्च किया था. 

Advertisement

क्या है Deep Research?

Deep Research असल में OpenAI के लेटेस्ट o3 रीजनिंग मॉडल है. ये वेब ब्राउजिंग और डेटा एनालिसिस के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यहह आपको ChatGPT के ChatBot में ही मिल जाएगा. इसके लिए Deep Research पर क्लिक करना होगा, जो openai के पोर्टल पर मिल जाएगा. 

OpenAI ने इसको लेकर दावा किया है कि ये नया AI एजेंट एक डीप रिपोर्ट बनाने के लिए इंटरनेट पर लंबे टेक्स्ट, इमेज और PDF सर्च करता है और फिर उनकी रिपोर्ट तैयार करता है.

कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं Deep Research?

OpenAI के न्यू AI मॉडल Deep Research को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले OpenAI के पोर्टल पर जाकर ChatGPT चैटबॉट पर जाएं. इसके बाद वहां ‘deep research’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें, उसके बाद अपने सवाल पूछें. इसके बाद Deep Research के तहत रिजल्ट नजर आएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ChatGPT के बाद OpenAI लेकर आया AI Agent Operator, इंसानों की तरह कर रहा काम!

क्या है DeepSeek R1?

DeepSeek एक चीनी स्टार्टअप है और R1 को इसने हाल ही में लॉन्च किया है. DeepSeek R1 एक रिजनिंग मॉडल है. ये मॉडल तेजी से पॉपुलर हुआ है और दुनियाभर में इसे कई लोगों ने इस्तेमाल किया है. सस्ता होने की वजह से इसने सभी लोगों को अट्रैक्ट किया है. DeepSeek R1 को ऑगमेंटेड रिजनिंग और एनालिटिक्ल कैपेबिलिटी के लिए तैयार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement