Advertisement

Oppo Pad Air टैबलेट लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी 7100mAh बैटरी, जानिए दाम और फीचर

Oppo Pad Air Launch: ओप्पो ने अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है. अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च हुआ यह टैबलेट दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें 7100mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इस इस टैबलेट की कीमत और खास फीचर्स.

Oppo Pad Air Oppo Pad Air
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • Oppo Pad Air बजट सेगमेंट में लॉन्च हुआ है
  • तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है सस्ता टैबलेट
  • की-बोर्ड और स्टायलस का सपोर्ट मिलता है

Oppo ने इस साल की शुरुआत में अपना पहला टैबलेट Oppo Pad लॉन्च किया था. इस टैबलेट को कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में जोड़ा था और इसका फोकस उन डिवाइसेस पर था, जो टैबलेट से लैपटॉप जैसा एक्सपीरियंस हासिल करना चाहते हैं.

हालांकि, यह टैबलेट सभी यूजर्स के लिए नहीं था. खासकर इसकी कीमत की वजह से हर कोई इसे खरीद नहीं सकता था. ब्रांड ने अब एक लाइट और सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसका नाम Oppo Pad Air है. 

Advertisement

इस टैबलेट को कंपनी ने Reno 8 सीरीज के साथ लॉन्च किया है. डिवाइस कंपनी के घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च हुआ है. इसका वजन 440 ग्राम है, जो इसे सेगमेंट का लाइटर टैबलेट बनाता है.

स्पेसिफिकेशन्स के मामले में भी यह टैबलेट हल्का है. यानी इसका इस्तेमाल हैवी टास्क के लिए नहीं किया जा सकता है. इसमें आपको स्टायलस और की-बोर्ड का सपोर्ट मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Oppo Pad Air की कीमत 

Oppo Pad Air दो कलर वेरिएंट- स्टार सिल्वर और फॉग ग्रे में मिलता है. Oppo Pad Air के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1299 युआन (लगभग  15,100 रुपये) है.

वहीं 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1499 युआन (लगभग 17,400 रुपये) है. जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 1699 युआन (लगभग 19,800 रुपये) खर्च करने होंगे. यह टैबलेट फिलहाल चीनी बाजार में ही उपलब्ध है और दूसरे मार्केट में इसके लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Oppo Pad Air में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है, जो ज्यादातर बजट स्मार्टफोन में देखने को मिलता है. डिवाइस में 6GB तक RAM का ऑप्शन दिया गया है. ओप्पो ने इस टैबलेट में 10.36-inch का LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका रेज्योलूशन 2000x1200 पिक्सल का है.

स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है. इसमें आपको स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 83.5 परसेंट है, जबकि पीक ब्राइटनेस 360nits की मिलेगी. टैबलेट Android 12 पर बेस्ड Color OS पर काम करता है. इसमें 128GB तक स्टोरेज मिलता है. साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट दिया गया है. फोन चार स्पीकर के साथ आता है, जो Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं.

रियर साइड में टैबलेट पर 8MP का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है, जो LED फ्लैश के साथ आता है. फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें 7100mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. टैबलेट Bluetooth 5.1, Wi-Fi 5, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement