Advertisement

Oppo Reno 7, 7 Pro भारत में होंगे जल्द लॉन्च, बेस्ट कैमरा सिस्टम का दावा कर रही कंपनी

Oppo Reno 7 India Launch Confirmed: भारत में Oppo के फ्लैगशिप Oppo Reno 7 और Oppo Reno 7 Pro जल्द लॉन्च किए जाएंगे. कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है.

Oppo Reno 7 Series Oppo Reno 7 Series
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • Oppo Reno 7, Reno 7 Pro भारत में होगा लॉन्च
  • Oppo Reno 7 Pro में बेस्ट कैमरा सिस्टम का दावा

Oppo Reno 7 से जुड़े लीक्स पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर देखने को मिलते रहे हैं. अब चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने कन्फर्म कर दिया है कि Reno 7 भारत में लॉन्च किया जाएगा. 

Oppo ने एक ट्वीट में कहा है कि Reno 7 जल्द भारत आ रहा है. इसके लिए कंपनी ने एक माइक्रोसाइट भी तैयार की है. ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बेचा जाएगा. इस माइक्रोसाइट से Oppo Reno 7 सीरीज के बारे में कई जानकारियां निकल कर आई हैं. 

Advertisement

कंपनी की माइक्रोसाइट के मुताबिक Oppo Reno 7 सीरीज में दुनिया का पहला Sony IMX709 अल्ट्रा सेंसिंग सेंसर दिया जाएगा. ये 32 मेगापिक्सल का होगा. इसे ओपो ने कस्टमाइज किया है. 

Oppo के मुताबिक इस फोन में Flagship Sony IMX766 सेंसर दिया जाएगा जो 50 मेगापिक्सल का होगा. ये दोनों सेंसर्स कंपनी के हाई एंड मॉडल यानी Oppo Reno 7 Pro में दिए जाएंगे. 

डिजाइन कैसा होगा ये क्लियर हो चुका है. फ्लैट एजेज होंगे और रियर पैनल पर ऊपर की तरफ कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा. Oppo Reno 7 5G में Qualcomm Snapdragon 778 चिपसेट दिया गया है. हालांकि Oppo Reno 7 Pro में MediaTek Dimensity 1200 Max चिपसेट दिया गया है.

Oppo Reno 7 सीरीज में फोटॉग्रफी पर ज्यादा फोकस रखा गया है. कंपनी ने टीजर में पोर्ट्रेट एक्सपर्ट इस फोन को बताया है. इतना ही नहीं, कंपनी ने इसे दी मोस्ट एडवांस्ड रेनो कैमरा सिस्टम एवर भी बताया है. 

Advertisement

Oppo Reno 7 सीरीज की संभावित कीमत की बात करें तो Reno 7 5G की कीमत भारत में लगभग 25 से 28 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है. जबकि Oppo Reno 7 Pro 5G की कीमत 45000 रुपये के अंदर हो सकती है. 

भारत में कंपनी Oppo Reno 7 सीरीज के कितने वेरिएंट्स लॉन्च करेगी फिलहाल साफ नहीं है. देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी अपने कैमरे के बड़े दावे पर खरी उतरती है या नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement