Advertisement

Cyber Fraud: महिला को मैसेज में मिला लिंक, क्लिक करते ही बैंक अकाउंट से सवा लाख रुपये गायब, ऐसे रहें सेफ

Cyber Fraud: एक बार फिर से साइबर फ्रॉड की घटना घटी है. साइबर फ्रॉड की वजह से एक महिला ने एक लाख रुपये से ज्यादा गंवा दिए. रिपोर्ट के अनुसार, मैसेज में उन्हें एक लिंक मिला था. इस पर क्लिक करते ही उनको OTP वाले मैसेज मिलने लगे. फिर उनके अकाउंट से 1 लाख रुपये से ज्यादा कट गए.

साइबर फ्रॉड (प्रतीकात्मक फोटो) साइबर फ्रॉड (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:19 AM IST

साइबर क्राइम की घटना लगातार बढ़ रही है. एक बार फिर से एक साइबर क्राइम की घटना सामने आई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, SMS में मिले लिंक पर क्लिक करने की वजह से एक महिला ने अपने बैंक अकाउंट से 1 लाख से ज्यादा रुपये गंवा दिए. 

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अंधेरी, मुंबई में रहने वाली Urvashi Phetiya नाम की एक महिला को 3 लगातार OTP वाले मैसेज उनके मोबाइल नंबर पर मिले. इसमें उनसे पैन कार्ड अपडेट करने के लिए कहा गया. 

Advertisement

इन OTP वाले मैसेज में उनके बैंक अकाउंट का लिंक भी था. इसको लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अफसर ने बताया कि जैसे ही उन्होंने लिंक को ओपन किया उनके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आया. जिसे उन्होंने SMS में बताए गए निर्देश के अनुसार एंटर कर दिया. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि जैसे ही उन्होंने पहला ओटीपी दर्ज किया. उनके मोबाइल पर तीन और ओटीपी वाले मैसेज आए. उसके बाद उन्होंने तीनों ओटीपी को दर्ज कर दिया. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से 1.24 लाख रुपये कट गए. ये पैसे 3 ट्रांजैक्शन में 5 मिनट के अंदर निकाले गए. 

इसके बाद महिला को बैंक से एक कन्फर्मेशन कॉल आई जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इन ट्रांजैक्शन को पूरा किया है. इसके बाद उन्हें एहसास हुआ उनके साथ साइबर क्राइम हुआ है. इसके बाद उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस अफसर ने बताया है कि जिस नंबर से SMS महिला को मिले थे, उसे ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है. जब उन्होंने इस लिंक पर क्लिक किया तो उनके फोन का एक्सेस स्कैमर्स के पास फोन मिररिंग ऐप के जरिए पहुंच गया. इससे वो फोन में होने वाली सारी एक्टिविटी देख सकते थे. 

ऐसे रहें सेफ:-

आपको ऐसे स्कैम वाले मैसेज और कॉल से सावधान रहने की जरूरत है. कभी भी KYC अपडेट या लॉटरी लगने वाले मैसेज लिंक पर क्लिक ना करें. फोन में थर्ड पार्टी साइट से किसी ऐप या सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने से बचें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement