Advertisement

Twitter डील पर घमासान बढ़ा, पराग अग्रवाल ने Elon Musk के दावे की खोली 'पोल'

Parag Agrawal vs Elon Musk: स्पैम या बॉट अकाउंट को लेकर पराग अग्रवाल ने काफी लंबा-चौड़ा थ्रेड लिखा. जिस पर Elon Musk ने भी रिएक्ट किया है.

Parag & Elon Musk Parag & Elon Musk
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • पराग अग्रवाल के ट्वीट पर मस्क ने दिया रिएक्शन
  • स्पैम अकाउंट से जुड़ा है मामला

Twitter के CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) और Elon Musk के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दोनों के बीच तकरार की बात समय-समय पर सामने आती रहती है. एक बार फिर से Elon Musk और पराग अग्रवाल के बीच मतभेद की बात सामने आई है. 

Parag Agrawal ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर स्पैम अकाउंट पिछले चार क्वार्टर से 5 परसेंट से अंदर हैं. ये उनका इंटरनल एस्टिमेट है. ये ट्वीट मस्क के स्पैम या बॉट अकाउंट को लेकर किए गए ट्वीट का रिप्लाई था. 

Advertisement

Parag Agrawal ने कहा कि ट्विटर का एस्टिमेट जो साल 2013 से एक ही तरह का है. उसे एक्सटर्नली रिप्रोड्यूस नहीं किया जा सकता है. कोई अकाउंट स्पैम है इसके लिए पब्लिक और प्राइवेट दोनों जानकारी की जरूरत होती है. 

ये भी पढ़ें:- Musk ने Twitter डील को किया होल्ड तो इस शख्स ने की कंपनी खरीदने की पहल, Tesla के CEO ने किया रिएक्ट

आपको बता दें कि Musk ने ट्विटर डील को बॉट और स्पैम अकाउंट्स की वजह से होल्ड पर रख दिया है. पराग अग्रवाल के इस लंबे-चौड़े ट्वीट के जवाब में मस्क ने 'Poo' इमोजी पोस्ट किया. इसके बाद मस्क ने लिखा फिर एडवरटाइजर को कैसे पता चलेगा उन्हें उनके पैसों के बदले क्या मिल रहा है. ये ट्विटर के फाइनेंशियल हेल्थ के लिए फंडामेंटल है. 

इस ट्वीट के बाद Musk ने एक प्राइवेंट कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें संदेह कि बॉट्स या ऑटोमैटेड अकाउंट्स लगभग 20 से 25 परसेंट हैं. इसके लेकर एक अटेंडी ने ट्वीट किया. Musk ने कहा है वो ट्विटर खरीदने के बाद इसमें कई बदलाव करने वाले हैं. 

Advertisement

वो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प पर लगे बैन को भी हटाना चाहते हैं. वो प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्पैम बोट्स को भी हटाना चाह रहे हैं. इसके लिए उन्होंने ट्विटर यूजर्स के रैंडम सैंपल्स को भी टेस्ट करने की बात कही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement