Advertisement

Pegasus के बाद एक और जासूसी सॉफ्टवेयर का खुलासा, iPhone को हैक करने में करता है सरकार की मदद

NSO Group के बनाए जासूसी सॉफ्टवेयर Pegasus के बाद अब कम फेमस QuaDream को लेकर एक नई रिपोर्ट आई है. इसका भी काम करने का तरीका पेगासस जैसा ही है.

Spyware Spyware
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • Pegasus को लेकर चल रहा है विवाद
  • QuaDream भी iPhone की खामी उठाता है फायदा

फोन सर्विलांस का टॉपिक फिर से चर्चा में आ गया है. अभी इजरायल की कंपनी NSO Group के बनाए जासूसी सॉफ्टवेयर Pegasus को लेकर काफी विवाद चल रहा है. लेकिन, एक नई रिपोर्ट के अनुसार इजरायल की एक दूसरी कंपनी का स्पाईवेयर इसी तरह का काम कर रहा है. 

रिपोर्ट में इसका नाम QuaDream बताया गया है जो iPhones को हैक कर सकता है. ये सर्विलांस टूल ज्यादा पॉपुलर नहीं है लेकिन ये भी iPhones को हैक करने के लिए NSO Group के टेक्नोलॉजी का ही यूज करता है. लेकिन, ये अभी चर्चा में नहीं आया है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने Tel Aviv बेस्ड QuaDream को लेकर रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये काफी लो-प्रोफाइल वाला स्पाईवेयर है. इजरायली कंपनी जो दुनियाभर के सरकार के साथ डील करती है वो उन्हें स्मार्टफोन हैकिंग टूल भी देती है. 

इस फर्म को दो ex-NSO कर्मचारियों ने बनाया था. इस वजह से ये समझना मुश्किल नहीं है कि इसकी टेक्नोलॉजी क्यों NSO Group की तरह है. ये टेक्नोलॉजी दूसरे देशों को फोन के जरिए जासूसी करने के लिए बेची जाती है. 

NSO की तरह ही QuaDream भी iPhone की सॉफ्टवेयर का खामी उठाकर क्लाइंट को इसे एक्सेस करने की परमिशन देता है. रिपोर्ट के अनुसार QuaDream zero-click” exploit पर काम करता है. इससे यूजर को किसी लिंक पर क्लिक करने की जरूरत नहीं होती है और ये स्पाईवेयर इंस्टॉल हो जाता है. 

Advertisement

फर्म ने इस एक्सप्लॉइट को REIGN कहा है और ये NSO Group के FORCEDENTRY जैसा ही है. रिसर्चर के अनुसार ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा खतरनाक टेक्नोलॉजिकली एडवांस साइबर एक्सप्लॉइट के तौर पर फेमस है. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि REIGN स्मार्टफोन के कंट्रोल को लेकर WhatsApp, Telegram और Signal के इंस्टैंट मैसेज को पढ़ सकता है. ये ईमेल, फोटो, टैक्सट और कॉन्टैक्ट्स पर भी नजर रख सकता है.

इसके अलावा ये रियल टाइम में फ्रंट और बैक कैमरा के अलावा माइक्रोफोन को एक्टिवेट कर सकता है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि NSO Group के क्लाइंट्स लाइमलाइट में आ गए हैं. लेकिन, QuaDream के क्लाइंट बेस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. 

रिपोर्ट में ये भी कहा गया ये जासूसी कंपनी सऊदी अरब, मैक्सिको, इंडोनेशिया और सिंगापुर की सरकारें के लिए काम करती है. इजरायल साइबर-इंटेलीजेंस फर्म के लिए सबसे बड़ा जासूसी का अड्डा बन गया है. ये कंपनियां सरकार के लिए क्लाइंट की जासूसी करती है. NSO Group इसका हालिया उदाहरण है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement