Advertisement

Google की पहली स्मार्टवॉच Pixel Watch लॉन्च, ये है खासियत, जानें कीमत

Made By Google Event में Google Pixel Watch को भी लॉन्च कर दिया गया है. इस वॉच का सीधा मुकाबला Samsung Watch और Apple Watch से होगा. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं. Google Pixel Watch को राउंड डायल के साथ पेश किया गया है. जानिए इस वॉच की दूसरी डिटेल्स.

Google Pixel Watch कंपनी की पहली स्मार्टवॉच Google Pixel Watch कंपनी की पहली स्मार्टवॉच
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

Made By Google Event में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया. इस इवेंट में Google Pixel 7 Series के अलावा Pixel टैबलेट और और Pixel Watch को भी पेश किया गया. ये कंपनी की पहली वॉच है. इसके बारे में कंपनी ने पहले इस साल मई में बताया था. अब इसे लॉन्च कर दिया गया है. 

Google Pixel Watch के स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

Pixel Watch को एंड्रॉयड फोन के साथ पेयर किया जा सकता है. लेकिन, इसको लेकर कहा गया है कि ये पिक्सल फोन के साथ ज्यादा अच्छे से काम करेगी. कंपनी ने कहा है कि इसकी वॉच 80 परसेंट रिसाइकल्ड स्टेनलेस स्टील से बनी है. 

इसके डायल को ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके साथ कलर्ड बैंड का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये वॉच राउंड डायल के साथ आती है. इसके साइड में ट्रेडिशनल क्राउन दिया गया है. इससे वॉच को कंट्रोल किया जा सकता है. ये WearOS पर काम करती है और इसमें ब्लूटूथ का भी सपोर्ट दिया गया है. 

इस वॉच में 3D ग्लास डायल टच सपोर्ट के साथ दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि ये फिटनेस ट्रैकर के साथ स्मार्टवॉच की तरह भी काम करेगी. इसको लेकर दावा किया गया है इसमें सबसे ज्यादा सटीक हार्ट रेट ट्रैकर दिया गया है. ऐपल वॉच की तरह इसमें भी फॉल डिटेक्शन फीचर दिया गया है. यूजर्स पर कई थर्ड पार्टी ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर पूरे दिन चलेगी. 

Advertisement

Google Pixel Watch की कीमत

Google Pixel Watch की कीमत 349 डॉलर (लगभग 28,600 रुपये) से शुरू होती है. ये कीमत इसके ब्लूटूथ वैरिएंट के लिए है. जबकि इसके LTE वैरिएंट के लिए 399 डॉलर (लगभग 32,600 रुपये) खर्च करने होंगे. इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement