Advertisement

पेरिस में PM मोदी से मिले Google CEO सुंदर पिचाई, भारत के लिए AI पर हुई खास चर्चा

PM नरेंद्र मोदी से गूगल CEO सुंदर पिचाई ने पेरिस में मुलाकात की है. पेरिस में AI एक्शन समिट चल रहा है, जिसकी सह-अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. फ्रांस में हो रहे इस समिट में दुनिया भर के तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया है. इस समिट की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जल्द ही अपना LLM विकसित कर लेगा.

PM मोदी से मिले गूगल CEO सुंदर पिचाई PM मोदी से मिले गूगल CEO सुंदर पिचाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल CEO सुंदर पिचाई से मुलाकात की है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और सुंदर पिचाई दोनों ही पेरिस में चल रहे AI एक्शन समिट में पहुंच हुए थे. हालांकि, उनकी ये मुलाकात AI समिट से अलग हुई है. इस दौरान दोनों के बीच भारत में AI की वजह से आने वाले मौकों पर चर्चा हुई है. 

Advertisement

इस बैठक के दौरान अल्फाबेट CEO ने गूगल और भारत के साथ मिलकर देश के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा की है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में हो रहे AI एक्शन समिट की फ्रांस के साथ सह-अध्यक्षता की है. 

X पर शेयर की फोटो

PM मोदी से मुलाकात के बाद सुंदर पिचाई ने एक फोटो के साथ X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'पेरिस में AI एक्शन समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई. हमारे बीच भारत में AI की वजह से आने वाली ऑपर्च्युनिटी और भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर हम साथ कैसे काम कर सकते हैं, इन पर चर्चा हुई.'

यह भी पढ़ें: क्या होते हैं Mule बैंक अकाउंट, जिन्हें ट्रैक करने के लिए सरकार करेगी AI का इस्तेमाल

सुंदर पिचाई के इस पोस्ट पर PM मोदी ने रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, 'भारत AI के क्षेत्र में बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ रहा है और उसे लोगों के हित के लिए इस्तेमाल कर रहा है. हम दुनिया से आग्रह करते हैं कि वे भारत में निवेश करें और हमारी युवा शक्ति पर दांव लगाएं'

Advertisement

AI एक्शन समिट में क्या बोले PM मोदी 

साथ ही उन्होंने लिखा कि सुंचाई पिचाई आपसे मिलकर खुशी हुई. बता दें कि इससे पहले दोनों की मुलाकात सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क में हुई थी. उस वक्त प्रधानमंत्री अमेरिका में क्वाड समिट में पहुंचे थे. मंगलवार को पेरिस में हुए AI एक्शन समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही अपना LLM लॉन्च करेगा. 

यह भी पढ़ें: Sundar Pichai के अलावा इस AI दिग्गज से मिले PM Modi

पेरिस में ये समिट AI के काम-काज, इस्तेमाल और डेवलपमेंट को लेकर हुई थी. PM मोदी ने AI के लिए एक ग्लोबल ओपन सोर्स फ्रेमवर्क तैयार करने की बात कही, जिससे विश्वास और पारदर्शिता बेहतर हो. उन्होंने ये भी कहा कि टेक्नोलॉजी को लोकल इकोसिस्टम में तैयार किया जाना चाहिए, जिससे वो प्रभावी और मददगार हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement