Advertisement

कौन हैं वो 7 गेमर्स, जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात, लाखों लोग करते हैं इन्हें फॉलो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई गेमर्स से मुलाकात की है. इस मुलाकात में उन्होंने गेमर्स से भारतीय ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, चुनौतियों और दूसरे टॉपिक्स पर चर्चा की है. जल्द ही इस चर्चा का वीडियो YouTube पर रिलीज किया जाएगा. PM मोदी ने कुछ 7 गेमर्स से मुलाकात की है, जिन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. आइए जानते हैं इन गेमर्स के बारे में डिटेल्स.

PM मोदी ने 7 गेमर्स से मुलाकात की है. PM मोदी ने 7 गेमर्स से मुलाकात की है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ भारतीय ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की है. ये वो लोग है, जो ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया पर भी इनके फॉलोअर्स की अच्छी-खासी संख्या है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर से मुलाकात की है. 

इन लोगों से मिलकर PM मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों, गेमिंग-गैंबलिंग में अंतर और दूसरे विषयों पर चर्चा की है. इस मुलाकात का एक टीजर वीडियो भी रिलीज किया गया है. 13 अप्रैल को PM नरेंद्र मोदी और इन गेमर्स के बीच हुई चर्चा का पूरा वीडियो रिलीज किया जाएगा. आइए जानते हैं इन गेमर्स के बारे में. 

Advertisement

अनिमेश अग्रवाल 

अनिमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 'हमने PM नरेंद्र मोदी से ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के बारे में चर्चा की है. उनका विजन इस इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदलकर रख देगा. जल्द ही इसका एक डिटेल वीडियो सामने आएगा.'

बता दें कि अनिमेश 8bit_thug के नाम से सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10.5 लाख है. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 83.7 लाख फॉलोअर्स हैं. उन्हें कई नामचीन यूट्यूबर्स भी फॉलो करते हैं. 

नमन माथुर 

नमन माथुर ने भी PM से मुलाकात के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 53 लाख है. वहीं YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 70 लाख है. इंस्टाग्राम पर अब तक उन्होंने 940 पोस्ट किए हैं. इस प्लेटफॉर्म पर नमन 1002 लोगों को फॉलो करते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Free Fire Max में मिलेंगे कई रिवॉर्ड्स, शुरू होने वाला है Royal Event, जानिए डिटेल्स

मिथिलेश पाटणकर 

मिथिलेश सोशल मीडिया पर mythpat नाम से हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 34 लाख है. वो इस प्लेटफॉर्म पर 371 लोगों को फॉलो करते हैं. उन्होंने अब तक 324 पोस्ट शेयर किए हैं. YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 1.46 करोड़ है. इसके अलावा वो Intel Gaming ब्रांड एंबेसडर हैं. 

पायल धारे 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले गेमर्स में पायल एक मात्र महिला हैं. उन्होंने इस बात पर आभार प्रकट करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर पायर धारे के फॉलोअर्स की संख्या 31 लाख है. वहीं YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 36.9 लाख है. 

यह भी पढ़ें: भारत के टॉप-7 गेमर्स से मिले PM नरेंद्र मोदी, इंडस्ट्री पर की चर्चा और खुद भी खेला गेम

अंशु बिष्ट 

अंशु ने भी इंस्टाग्राम पर PM मोदी से मुलाकात के बाद पोस्ट किया है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 17 लाख है. उन्होंने सिर्फ 299 पोस्ट किए हैं. वहीं YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 38.1 लाख है. 

गणेश गंगाधर 

गणेश ने भी सोशल मीडिया पर PM मोदी से मुलाकात के बाद पोस्ट किया है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 57.5 हजार है. वहीं YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 158 हजार है. 

Advertisement

तीर्थ मेहता 

इस लिस्ट में आखिरी नाम तीर्थ मेहता का है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स और गेम डेवलपमेंट के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करना बहुत ही उत्साह वाला क्षण रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement