Advertisement

Poly Network को हैकर्स ने लौटाई सभी क्रिप्टोकरेंसी, मजे के लिए की गई थी चोरी!

क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म Poly Network ने कहा चोरी हुए 610 मिलियन डॉलर (लगभग 4,522 करोड़ रुपये) को हैकर्स ने लौटा दिया है. इसको लेकर Poly Network ने ट्वीट किया है.

Crypto Currency Crypto Currency
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • Poly Network ने कहा चोरी हुए 610 मिलियन डॉलर (लगभग 4,522 करोड़ रुपये) को हैकर्स ने लौटा दिया है
  • हैकर्स ने इससे पहले कहा था कि प्लेटफॉर्म के वल्नेरिबिलिटी को एक्सपोज करने के लिए उन्होंने ऐसा किया था

क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म Poly Network ने कहा चोरी हुए 610 मिलियन डॉलर (लगभग 4,522 करोड़ रुपये) को हैकर्स ने लौटा दिया है. इसको लेकर Poly Network ने ट्वीट किया है. 

पोस्ट में बताया गया है कि इसे सभी एसेट्स का कंट्रोल मिल चुका है. इसमें Stablecoin Tether के 33 मिलियन (लगभग 244 करोड़ रुपये) शामिल नहीं है. 

चोरी की बात सामने के आने के बाद इसे मैनेज करने वाली कंपनी ने इसे फ्रीज कर दिया था. कंपनी ने कहा वो फ्रीज किए फंड्स को अनफ्रीज करने के लिए Tether से बातचीत कर रही है. 

Advertisement

हैकर्स ने इससे पहले कहा था कि प्लेटफॉर्म के वल्नेरिबिलिटी को एक्सपोज करने और मजे के लिए उन्होंने ऐसा किया था. उनका प्लान हमेशा टोकन को रिर्टन कर देना का था. कुछ ब्लॉकचेन एनालिस्ट के अनुसार हैकर्स के पास इतनी ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी को निकालने का कोई रास्ता नहीं था. 

Poly Network एक डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) प्लेटफॉर्म है. इससे यूजर्स अलग-अलग ब्लॉकचेन के लिए टोकन्स ट्रांसफर या स्वैप कर सकते हैं. 

Poly Network ने बताया था कि 10 अगस्त को इस हैंकिंग को अंजाम दिया गया. हालांकि, हैकर्स ने डिजिटल क्वाइन को अगले दिन से लौटाना शुरू कर दिया. 

इसके लिए नेटवर्क ने हैकर्स को 500,000 डॉलर बिग बाउंटी भी ऑफर किया था. इसे क्रिप्टोकरेंसी में अब तक की सबसे बड़ी चोरी बताया गया. अब एक राहतभरी बात ये है कि क्रिप्टोकरेंसी को हैकर्स ने लौटा दिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement