Advertisement

स्कूलों में यूज होने वाला पॉपुलर मैसेजिंग ऐप हैक, पैरेंट्स को भेज रहे अश्लील मैसेज

Internet Safety: इंटरनेट की दुनिया में कब आपकी पर्सनल चीजें पब्लिक हो जाएंगे, कोई नहीं जानता है. हैकर्स कई तरह से लोगों के पर्सनल अकाउंट में घुस सकते हैं. ऐसा एक मामला अमेरिका में देखने को मिला है, जहां हैकर्स स्कूल के मैसेजिंग ऐप का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. इस ऐप के जरिए वह पैरेंट्स को अश्लील मैसेज भेज रहे हैं.

Hackers भेज रहे हैं अश्लील मैसेज Hackers भेज रहे हैं अश्लील मैसेज
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

इंटरनेट और स्मार्टफोन ने हमारी लाइफ को बहुत आसान बना दिया है, लेकिन कई लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं. आपकी प्राइवेट चैट्स में ताका-झांकी करने के लिए तो कई बार आपकी पर्सनल डेटा को एक्सेस करने के लिए, हैकर्स चाल चलते रहते हैं. हैकिंग का एक नया मामला सामने आया है, जो इन दोनों स्थितियों से अलग है. 

हैकर्स ने एक पॉपुलर स्कूल मैसेजिंग ऐप में सेंधमारी की और यूजर्स को अश्लील फोटोज भेजी हैं. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कंपनी की मानें तो इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल 1 करोड़ लोग करते हैं, जिसमें टीचर, स्टूडेंट और पैरेंट्स शामिल हैं.

Advertisement

हैकर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद यूजर्स को प्राइवेट चैट में अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें भेज रहे हैं. मामला अमेरिका का है और कई शहरों के स्कूल इस समस्या से परेशान हैं. यहां तक की स्कूल ने पैरेंट्स से ऐप पर नहीं बल्कि ईमेल पर संपर्क करने को कहा है. 

कई शहरों के स्कूल हैं परेशान

रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क, इलेनॉइस, ओकलाहोमा और टेक्सास शहर का स्कूल एडिमिस्ट्रेशन इस हैकिंग से परेशान है. दरअसल, अमेरिका के इन शहरों में स्कूल्स Seesaw ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप को iOS, एंड्रॉयड, क्रोमबूक और कई दूसरे प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जाता है.

ऐप के जरिए स्कूल, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स एक दूसरे से संपर्क में रहते हैं. ऐप ने इस मामले में ईमेल स्टेटमेंट जारी किया है. कंपनी के VP सुन्नी सलीम ने बताया, 'चुनिंदा यूजर्स के अकाउंट्स कॉम्प्रोमाइज हुए हैं और हम इन्हें गंभीरता से ले रहे हैं.' उन्होंने बताया, 'हमारी टीम लगातार इस पर नजर बनाए हए है.'

Advertisement

क्या कर रही है कंपनी? 

कंपनी ने बताया कि हैकर्स को एडमिन एक्सेस नहीं मिला है, बल्कि हैकर ने इंडिविजुअल यूजर अकाउंट्स का एक्सेस हासिल किया है. इस तरह की हैकिंग को क्रेडेंशियल स्टफिंग अटैक कहते हैं. हैकर्स इन फोटोज को bitly (यानी लिंक शॉर्ट) करके भेज रहे हैं.

कुछ स्कूल डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने पैरेंट्स को वॉर्निंग दी है कि वे Seesaw ऐप पर आने वाले लिंक्स पर क्लिक ना करें. स्कूल ने लिखा है कि ऐप्स पर भेजे जा रहे Bitly लिंक्स को आप ओपन ना करें. इसके अलावा स्कूल्स ने पैरेंट्स को सलाह दी है कि वह टीचर्स से ईमेल के जरिए संपर्क करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement