Advertisement

Portronics Beem 520 प्रोजेक्टर लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा बड़ी स्क्रीन का मजा

Portronics Beem 520 Price in India: Portronics ने होम एंटरटेनमेंट सेगमेंट में अपना नया डिवाइस Beem 520 लॉन्च कर दिया है. ये एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है, जो आपकी टीवी की जरूरतों को कई मौकों पर पूरा कर सकता है. कंपनी ने स्मार्ट LED प्रोजेक्टर लॉन्च किया है, जो कई फीचर्स के साथ आता है. इसमें प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स भी मिलेंगे.

Portronics Beem 520 Portronics Beem 520
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

Portronics Beem 520 स्मार्ट LED प्रोजेक्टर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस 720p HD नेटिव आउटपुट रेजोल्यूशन के साथ आता है. Portronics Beem 520 प्रोजेक्टर पर आपको 4K Ultra-HD का सपोर्ट मिलता है. कंपनी इसमें कई प्री-इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स भी देती है, जिसे आप प्रोजेक्टर पर सीधे एक्सेस कर सकते हैं. 

इस पर Amazon Prime Video, JioHotstar, Netflix और YouTube प्री-इंस्टॉल्ड मिलेगा. कंपनी की मानें, तो इस प्रोजेक्टर से 3.4  मीटर की दूरी और 105-inch तक प्रोजेक्ट किया जा सकता है. इसमें 3W का स्पीकर भी मिलता है. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

Portronics Beem 520 प्रोजेक्टर को आप इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर खरीद सकते हैं. ये प्रोजेक्टर 6,999 रुपये का मिल रहा है. इसे आप Amazon और Portronics की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. डिवाइस सिंगल कलर ऑप्शन वॉइट में आएगा. इस पर 12 महीने की स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: Galaxy S25, S25 Plus Review: पावरफुल प्रीमियम AI स्मार्टफोन्स, खरीदें या नहीं?

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Portronics Beem 520 प्रोजेक्टर में 2200 Lumens का LED लैम्प मिलता है, जिसकी वजह से आपको दिन की रोशनी में भी अच्छी विजिबिलिटी मिलती है. ये डिवाइस 720p HD रेज्योलूशन के नेटिव सपोर्ट के साथ आता है, जिसे आप 4K Ultra-HD तक स्केल कर सकते हैं. 

इस प्रोजेक्टर को 1.5 मीटर की दूरी से 40-inch स्क्रीन पर बीम किया जा सकता है. वहीं 3.4 मीटर की दूरी से इसे 105-inch तक के स्क्रीन साइज पर प्रोजेक्ट किया जा सकता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें, तो इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ, HDMI, Ethernet, USB पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vivo V50 Review: स्लिम और स्टाइलिश फोन, जानिए कैमरा और परफॉर्मेंस का हाल 

प्रोजेक्टर में 3W का स्पीकर इन-बिल्ट मिल जाता है. कंपनी का कहना है कि ये डिवाइस हाई-परफॉर्मेंस CPU के साथ आता है. इसमें इन-बिल्ट कूलिंग फैन भी मिलता है. यूजर्स को हाइट एडजस्ट करने का भी ऑप्शन मिलता है. Portronics Beem 520 में JioHotstar, Netflix, Amazon Prime Video और YouTube जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल मिलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement