Advertisement

Metaverse में देखें प्रभास की राधे श्याम का ट्रेलर, ये है तरीका, दिखेगा फिल्म का अनोखा वर्जन

Radhe Shyam in Metaverse: Prabhas की अपकमिंग फिल्म राधे श्याम को आप वर्चुअल वर्ल्ड में देख सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

Radhe Shyam in Metaverse Radhe Shyam in Metaverse
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • मेटावर्स में देखें राधे श्याम का ट्रेलर
  • मेटावर्स में ट्रेलर रिलीज करने वाली पहली फिल्म

Prabhas और Pooja Hegde की नई फिल्म Radhe Shyam ने इतिहास रच दिया है. राधे श्याम पहली ऐसे फिल्म बन गई है जिसके ट्रेलर को metaverse में देखा जा सकता है. metaverse में ऑडियंस अपने अवतार के साथ फिल्म के ट्रेलर को देख सकते हैं. 

आप भी इस फिल्म का हिस्सा मेटावर्स के जरिए बन सकते हैं. इसके लिए पूरा तरीका हम यहां पर बता रहे हैं. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें इसके लिए आपको हाई-एंड डिवाइस की जरूरत होगी. लो-स्पेसिफिकेशन्स वाले डिवाइस के हैंग होने के भी चांस हैं. 

Advertisement

आपको सबसे पहले ब्राउजर में http://radheshyamworld.com/ ओपन करना होगा. आप सीधे यहां पर क्लिक करके भी साइट को ओपन कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी से इसपर साइन-अप करना होगा. मेटावर्स में एंट्री से पहले आपका अवतार तैयार किया जाएगा. 

इसके लिए आपको कैमरे की परमिशन देनी होगी. फिर एक फोटो क्लिक करके आप अपना अवतार तैयार कर सकते हैं. इसके बाद आप राधे-श्याम वर्चुअल वर्ल्ड में एंट्री कर सकेंगे. यहां पर आपको राधे श्याम फिल्म का सेटअप मिलेगा जहां पर आप इसके ट्रेलर को देख सकते हैं. बाकी के अवतार के साथ आप मूवी के ट्रेलर को एंजॉय कर सकते हैं. 

हालांकि, इस साइट के क्रैश होने की शिकायत यूजर्स कर रहे हैं. वेबसाइट ओपन होने के कुछ टाइम बाद क्रैश हो जाती है और आप वर्चुअल वर्ल्ड से बाहर हो जाते हैं. माना जा रहा है कि इस खामी को जल्द दूर कर लिया जाएगा और ऑडियंस इस मेटावर्स ट्रेलर रिलीज एंजॉय कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement