Advertisement

सरकारी OTT प्लेटफॉर्म WAVES हुआ लॉन्च, फ्री में देख पाएंगे कई चैनल, प्रीमियम कंटेंट भी मिलेगा

Prasar Bharati WAVES App: OTT प्लेटफॉर्म की रेस में सरकारी ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती भी शामिल हो गया है. इस प्लेटफॉर्म पर आप लाइव टीवी से लेकर ऑन डिमांड वीडियोज तक देख सकते हैं. कंपनी ने अपना OTT प्लेटफॉर्म WAVES लॉन्च कर दिया है. इस OTT को आप एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

WAVES WAVES
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

प्रसार भारती ने अपना OTT प्लेटफॉर्म WAVES लॉन्च कर दिया है. इस हफ्ते लॉन्च हुए WAVES OTT को आप एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर पाएंगे. सरकारी पब्लिक ब्रॉडकास्टर ने डिजिटल स्ट्रीमिंग वर्ल्ड में अपना कदम रख दिया गया है. इस प्लेटफॉर्म को वर्ल्ड टेलीविजन डे पर लॉन्च किया गया है. 

इस प्लेटफॉर्म पर आपको रेट्रो मॉर्डन डिजिटल ट्रेंड देखने को मिलेगा. इस पर आपको हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलगू, तमिल, गुजराती, पंजाबी और आसानी भाषा में कंटेंट मिलेगा. आप 10 अलग-अलग जॉनर के कंटेंट का आनंद उठा पाएंगे. 

Advertisement

क्या होगा इस प्लेटफॉर्म पर खास? 

WAVES OTT प्लेटफॉर्म पर आपको वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, 65 लाइव चैनल के साथ लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, रेडियो स्ट्रीमिंग, ऐप इंटीग्रेशन और ONDC के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा मिलेगी. ये प्लेटफॉर्म युवा कंटेंट क्रिएटर्स को भी फीचर करेगा, जिन्हें नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: Jio ने लॉन्च किया नया रिचार्ज, 601 रुपये में एक साल तक मिलेगा डेटा

कई तरह के कंटेंट का मिलेगा एक्सेस 

इस प्लेटफॉर्म पर आपको Roll No. 52, Fauji 2.0, Kicking Balls, जैक्सन हॉल्ट, जाइये आप कहां जाएंगे जैसे पॉपुलर शो का एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा Monkey King: The Hero is Back, Fouja, भेद भ्रम, थोड़े दूर थोड़े पास, भारत का अमृत कलश के साथ आपको छोटा भीम, अकबर बीरबल और दूसरे एनिमेटेड कंटेंट का एक्सेस मिलेगा. 

Advertisement

कितने रुपये का है सब्सक्रिप्शन? 

WAVES ऐप को आप फ्री में Apple App Store और Google Play Store से एक्सेस कर पाएंगे. इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर कंटेंट्स आपको फ्री मिलेंगे. वहीं प्रीमियम कंटेंट के लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा. इस प्लेटफॉर्म का प्लेटिनम प्लान 999 रुपये प्रति साल के लिए होगा. 

यह भी पढ़ें: Jio का गजब रिचार्ज, मिल रही कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और 12 OTT Apps

इस कीमत में आपको 1080P स्ट्रीमिंग, चार डिवाइस पर एक्सेस, डाउनलोड, लाइव टीवी, रेडियो, बैकग्राउंड प्ले, 10 परसेंट का डिस्काउंट ऑन डिमांड टीवी पर मिलेगा. वहीं इस प्लेटफॉर्म के डायमंड प्लान की कीमत 350 रुपये प्रति साल है. 

आप 85 रुपये में तीन महीने या 30 रुपये प्रति माह की कीमत पर डायमंड प्लान खरीद सकते हैं. इस प्लान में आपको 720P स्ट्रीमिंग और दो डिवाइस पर एक्सेस मिलेगा. आप इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट wavespb.com से सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं. फिलहाल आपको इन-ऐप पर्चेज का विकल्प नहीं मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement