Advertisement

PM नरेंद्र मोदी ने पेश किया 6G विजन डॉक्यूमेंट, 5 प्वॉइंट्स में समझें इसके बारे सब कुछ

Bharat 6G Vision Documents: 5G टेक्नोलॉजी भारत में पिछले साल लॉन्च हो गई है और इसके साथ ही 6G पर काम भी चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट्स पेश किया है. इसके साथ ही उन्होंने रिसर्च एंड डेवलमेंट टेस्ट बेड भी लॉन्च किया है. PM मोदी ने पहले ही कहा था कि इस दशक के अंत तक भारत में 6G सर्विस लॉन्च हो जाएगी.

Bharat 6G Vision Documents हुए पेश Bharat 6G Vision Documents हुए पेश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

भले ही आपके फोन में 4G या 5G ढंग से काम ना कर रहा हो, लेकिन देश 6G की तरफ बढ़ रहा है. भारत में 5G पिछले साल के आखिर में लॉन्च हो गया था और अब बारी 6G की है. 5G लॉन्चिंग में भले ही देश में देरी हुई, लेकिन 6G को लेकर तैयारी अभी से शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट पेश किया है. इसके साथ ही उन्होंने 6G रिसर्च और डेवलपमेंट टेस्ट बेड लॉन्च किया है. 

Advertisement

देश में 6G टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने और एडॉप्टेशन में ये डॉक्यूमेंट मददगार होंगे. 5G लॉन्च के वक्त भी PM मोदी ने 6G को लेकर तैयारी शुरू करने की बात कही थी. आइए जानते हैं 6G के विजन डॉक्यूमेंट से जुड़ी कुछ खास बातें. 

6G विजन डॉक्यूमेंट पेश करते हुए PM मोदी ने कहा, 'ये Decade भारत का Tech-ade है. भारत का टेलीकॉम और डिजिटल मॉडल स्मूथ है, सिक्योर है, ट्रांसपैरेंट है, ट्रस्टेड और टेस्टेड है.' पीएम मोदी ने ITU (इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन) एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर के उद्घाटन के मौके पर ये बातें कही हैं.

किसने तैयार किया है 6G विजन डॉक्यूमेंट? 

भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट को टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप ने 6G पर तैयार किया है. इस ग्रुप की शुरुआत नवंबर 2021 में हुई थी. इस ग्रुप में विभिन्न मिनिस्ट्री व डिपार्टमेंट, रिसर्च और डेवलपमेंट इंस्टीट्यूशन, एकेडमिक, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स और इंडस्ट्री के लोग शामिल हैं. इस ग्रुप का काम भारत में 6G लॉन्च के रोडमैप को तैयार करना है. 

Advertisement

टेस्ट बेड का क्या है फायदा?

6G विजन डॉक्यूमेंट के साथ ही पीएम मोदी ने 6G टेस्ट बेड भी लॉन्च किया है. इसकी मदद से इंडस्ट्री, एकेडमिक इंस्टीट्यूट्स और दूसरे प्लेटफॉर्म्स विकसित हो रही टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर सकेंगे.

क्या है सरकार का कहना?

सरकार का कहना है कि भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट और 6G टेस्ट बेड देश को इनोवेशन इनेबल करने, कैपेसिटी बिल्ड करने और तेजी से नई टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट करने में मदद करेंगे. 

2022 में ही 6G विजन का दिया था संकेत

पिछले साल अगस्त में PM मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के खत्म होने पर कहा था कि सरकार 6G लॉन्च की तैयारी में जुट गई है, जो इस दशक के अंत तक लॉन्च हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं और इनोवेटर्स को इस मौके का फायदा उठाने के लिए कहा और नए सॉल्यूशन्स खोजने की अपील की थी. 

पिछले साल लॉन्च हुई थी 5G सर्विस

भारत में 5G सर्विस पिछले साल 1 अक्टूबर को लॉन्च हुई थी. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन को 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोली मिली थी. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement