Advertisement

खुशखबरी! PUBG और BGMI बनाने वाली कंपनी भारत में जल्द लॉन्च करेगी नया गेम, जानें डिटेल्स

भारत में फिलहाल BGMI बैन है लेकिन इसको बनाने वाली कंपनी प्लेयर्स के लिए खुशखबरी लेकर आई है. Krafton ने अपने नए गेम को लेकर कम्फर्म किया है. इसको भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. Krafton ने इस नए गेम के टीजर को भी जारी किया है.

Krafton जल्द पेश करने वाला है नया गेम Krafton जल्द पेश करने वाला है नया गेम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

PUBG और BGMI बनाने वाली कंपनी Krafton भारतीय यूजर्स को जल्द बड़ी खुशखबरी देने वाली है. कंपनी भारत में मोबाइल स्पेसिफिक गेम लॉन्च की तैयारी में है. Krafton India ने अपने नए गेम Road to Valor Empires के टीजर को जारी किया है. इसको कंपनी के भारतीय सीईओ Sean Sohn ने भी शेयर किया है. 

आपको बता दें कि इस गेम को Dreamotion ने डेवलप किया है. इसको Krafton ने साल 2021 में अधिग्रहण कर लिया था. डेवलपर पहले से ही भारत में कई स्ट्रैटेजी-एक्शन गेम्स जैसे Ronin: The Last Samurai, Road to Valour: World War II और GunStrider: Tap Strike ऑफर करता है. 

Advertisement

डेवलपर ने भी किया टीज

Dreamotion ने भी Road to Valor Empires को अपने यूट्यूब चैनल पर टीज किया था. इसको पिछले कुछ महीनों से टीज किया जा रहा था. ऑफिशियल ट्रेलर को मई 2022 में लॉन्च किया गया था. इसमें कैरेक्टर्स को हाइलाइट किया था जिन्हें प्लेयर्स सेलेक्ट कर सकते हैं. 

ऑफिशियल Google Play के डिस्क्रिप्शन नोट में लिखा है कि यूजर्स Athena, Odin, Medusa, Manticore, Achilles या Valkyries जैसे कैरेक्टर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं. गेम The Age of Empires से इंस्पायर्ड लगता है लेकिन प्लेयर्स ड्रैगन जैसे कैरेक्टर को भी सेलेक्ट कर सकते हैं. 

गेम में प्लेयर को करना होगा ये काम

इस गेम में प्लेयर का मेन मकसद एनिमी की आर्मी को तबाह करने का है. कंपनी ने कहा है कि Road to Valor: Empires एक रियल टाइम PVP स्ट्रैटेजी गेम है जहां पर आपको मुकाबला दुनियाभर के प्लेयर्स से होगा. 

Advertisement

इसके अलावा क्रॉफ्टन मोबाइल-स्पेसिफिक गेम Defense Derby को अपनी सब्सिडरी RisingWings के जरिए लॉन्च करने की तैयारी में है. आपको बता दें कि BGMI पर फिलहाल बैन लगा हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पर से जल्द बैन हटाया जा सकता है. 

कंपनी इसको मार्च में भारत में रिलॉन्च कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने इसको लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. पबजी मोबाइल के भारत में बैन होने के बाद इसके देशी वर्जन BGMI को भारत में पेश किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement