Advertisement

स्मार्टफोन को खत्म कर देंगे ये मिनी AI डिवाइस? हाथों-हाथ लोगों ने कर ली बुकिंग

Rabbit R-1 और Humane AI Pin से पर्दा उठाया जा चुका है. ये दोनों ही AI मिनी डिवाइस हैं. Rabbit R-1 को हाल ही में CES 2024 में लॉन्च किया जा चुका है. इसमें रोटेटिंग बटन के साथ रोटेटिंग कैमरा भी दिया है. साथ ही इसमें एक छोटी स्क्रीन भी मिलती है, जो यूजर्स के लिए काफी यूजफुल साबित होगी. आइए इन दोनों प्रोडक्ट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Rabbit R-1 और Humane AI Pin. Rabbit R-1 और Humane AI Pin.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

स्मार्टफोन की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. किसी को कॉल करनी हो, मैसेज करना हो या फिर इंटरनेट एक्सेस करना हो, सब कुछ मोबाइल से किया जा सकता है. आज हम आपको दो ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्मार्टफोन की पॉपुलैरिटी को कम कर सकते हैं. अगर यह बजट सेगमेंट में लॉन्च होते हैं तो यह मोबाइल निर्माता कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती दे सकते हैं. 

Advertisement

दरअसल, हाल ही में आयोजित CES 2024 के दौरान कई प्रोडक्ट लॉन्च हुए थे, जिसमें Rabbit R-1 का नाम भी शामिल था. लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इसके प्री ऑर्डर का ऐलान किया. एक दिन के अंदर ही कंपनी के 10 हजार यूनिट्स प्री-ऑर्डर बुक हो गए. अब सवाल आता है कि आखिर इसमें ऐसा क्या खास है? आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Rabbit R-1 के फीचर्स 

Rabbit R-1 की मदद से यूजर्स स्मार्टफोन के कई फीचर्स को इस एक डिवाइस में एक्सेस कर सकेंगे. इस डिवाइस में 2.88 Inch का टच स्क्रीन दिया है. साथ ही एक रोटेटिंग कैमरा है. इसमें एक रोटेटिंग बटन भी है, जो इस डिवाइस के इंटरफेस को कंट्रोल करने का फीचर देता है. 

यह डिवाइस मोबाइल से कनेक्ट होकर काम करता है. इसमें अलग से कोई ऐप नहीं मिलता है. यह एक तरह से मोबाइल के असिस्टेंड के रूप में काम करेगा. फोन में मौजूद स्पेशल ऐप को एक्टीवेट और यूज़ करने के लिए, इस डिवाइस को ट्रेन कर सकते हैं. इसकी मदद से सेल्फी, वीडियो कॉल और फोटोग्राफी आदि भी कर सकते हैं. हालांकि ऐप आने के बाद यह मोबाइल की भी बराबरी कर सकेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः WHOOP 4.0 Exclusive Review: वर्ल्ड कप के दौरान कोहली की वजह से भारत में वायरल हुआ ये बैंड, हमने किया रिव्यू 

Humane AI PIN में हैं कई गज़ब के फीचर 

फ्रांसिस्को स्थित स्टार्टअप Humane नया डिवाइस लॉन्च कर चुका है, जिसका नाम AI PIN है. कंपनी ने बीते नवंबर को इसे पेश किया था और हाल ही में इसका प्री ऑर्डर भी शुरु किया था. 

टीशर्ट पर लगाना है आसान 

इस डिवाइस को यूजर्स अपनी शर्ट, टीशर्ट या फिर जैकेट आदि पर पिन की तरह पहन सकते हैं. यह काफी अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आता है. इसमें 13MP का कैमरा दिया गया है. इसमें ऑडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन को भी शामिल किया है. यह डिवाइस वर्चुअल AI असिस्टेंट के साथ आता है, जो OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट की टेक्नोलॉजी पर बेस्ट है. 

ये भी पढ़ेंः भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल 'अटल सेतु' में ये 8 टेक्नोलॉजी इस्तेमाल, झेल सकता है कई बड़े भूकंप के झटके 

यूज़ करना है आसान

फोन कॉल पर बात करने के लिए आप इससे इयरबड्स आदि को कनेक्ट कर सकते हैं. यह डिवाइस आपके लिए सर्चिंग भी कर सकता है. AI की मदद से मैसेज ड्राफ्ट भी कर सकते हैं. यूजर्स की प्राइवेसी के लिए इसमें माइक ऑन और ऑफ करने का भी ऑप्शन है. इसकी कीमत 699 डॉलर (लगभग 58 हजार रुपये) रखी गई है.इसके साथ आपको 24 डॉलर का मंथली सब्सक्रिप्शन भी खरीदना होगा, जिसमें आपको एक फोन नंबर और डेटा कवरेज मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement