Advertisement

Raksha Bandhan 2024: ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान, साइबर फ्रॉड भी हुए एक्टिव, ना करें ये गलती

Raksha Bandhan 2024 पर ऑनलाइन शॉपिंग और क्विक कॉमर्स मार्केट को नई उड़ान मिली है. कई प्लेटफॉर्म तो अच्छे ऑफर्स और डील्स आदि भी दे रहे हैं. इस दौरान साइबर फ्रॉड भी एक्टिव हैं, जो आपको भारी चूना लगा सकते हैं. ऐसे में ये आपको सावधानी भी बरतनी चाहिए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

रक्षा बंधन पर साइबर ठगों से सावधान. रक्षा बंधन पर साइबर ठगों से सावधान.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

Raksha Bandhan 2024 पर पूरे भारत में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. आज अधिकतर जगह दोपहर का मुर्हत है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल लोगों ने ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से ढेर सारी शॉपिंग की है. इतना ही नहीं, लोगों ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Blinkit और Zepto आदि का भी इस्तेमाल किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

इकॉनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रक्षाबंधन पर क्विक कॉमर्स मार्केट को अच्छा रिस्पोंस मिला है. Blinkit और Zepto की इस रक्षा बंधन पर सेल में इजाफा हुआ है. इसके साथ ही वे आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए बड़ी तैयारी कर रही हैं. रक्षा बंधन के मौके पर साइबर फ्रॉड भी एक्टिव हो सकते हैं, जो आपको चूना लगा सकते हैं.  

Advertisement

क्विक कॉमर्स को मिल रहा है फायदा 

क्विक कॉमर्स मार्केट में राखी के मौके पर 5 गुणा इजाफा ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. जहां Zepto जहां स्टॉक कीपिंग यूनिट्स की संख्या को 10 हजार से बढ़ाकर दोगुना करने जा रहा है. वहीं Blinkit कुछ लोकेशन पर 25 हजार  स्टॉक कीपिंग यूनिट्स को चला रहा है. क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म से यूजर्स सिर्फ 10-20 मिनट के अंदर घर बैठे सामान, राखी या गिफ्ट आदि की डिलिवरी मिल जाएगी.

रक्षा बंधन पर साइबर स्कैमर्स से बचकर 

इस रक्षा बंधन पर साइबर स्कैमर्स भी एक्टिव हैं, जो आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं. कई साइबर स्कैम में विक्टिम अपनी जिंदगी भर की कमाई तक गंवा देते हैं. आजकल साइबर स्कैम के अलग-अलग तरीके सामने आ चुके हैं, जिसमें जॉब से लेकर फेक इनवेस्टमेंट तक शामिल हैं. 

Advertisement

ऐसे में फेक ऑफर, फेक गिफ्ट और किसी भी अनजान लिंक आदि पर क्लिक करने से बचाना चाहिए. इसके अलावा किसी भी अन्य वेबसाइट पर OTP आदि को शेयर ना करें.

यह भी पढ़ें: Amazon पर राखी सेल, स्मार्टफोन और मोबाइल असेसरीज पर मिल रही छूट, कीमत 79 रुपये से शुरू

दीवाली को लेकर बड़ी तैयारी 

Flipkart, Amazon India और अन्य कंपनियां दीवाली सेल की तैयारी कर रही हैं, जहां दोनों ही प्लेटफॉर्म बड़ी-बड़ी डील्स, डिस्काउंट और अन्य बेनेफिट्स देते हैं. इसी बीच क्विक कॉमर्स मार्केट भी अपनी तैयारी कर रही हैं और इस फेस्टिवल सीजन में उतरने को तैयार है.

यह भी पढ़ें: भारत में शुरू हुआ Google Pixel 8 का प्रोडक्शन, क्या सस्ता होगा स्मार्टफोन?

कई प्लेटफॉर्म अपनी स्टॉक यूनिट्स को दोगुना दोगुना करने की तैयारी में है, ताकि कस्टमर को जल्दी और ज्यादा रेंज में सामान प्रोवाइड कराया जा सके. Zepto अपनी संख्या को दोगुना करने पर काम कर रहा है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने CEO ने शेयर की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement