Advertisement

EXCLUSIVE: राम मंदिर के नाम पर भी एक्टिव हो गए साइबर ठग, ऐसे मैसेज से रहें सावधान

Ram Mandir Scam: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने वाला है. इस समारोह को लेकर जहां बड़ी तैयारियां हो रही हैं. वहीं स्कैमर्स भी लोगों को फंसाने के लिए अपना जाल बिछा रहे हैं. कई तरह के स्कैम के जरिए लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है. इसमें वॉट्सऐप मैसेज से लेकर QR कोड स्कैम और प्रसाद के नाम पर ठगी तक का खेल चल रहा है.

राम मंदिर के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश राम मंदिर के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होना है. इस कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी, सचित तेंदुलर, अमिताभ बच्चन समेत देश की तमाम बड़ी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. देश भर में इस दिन को किसी त्योहार की तरह मनाए जाने की तैयारी चल रही है. आपकी इस तैयार में स्कैमर्स खलल डाल सकते हैं. स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए इस बार उनकी भावनाओं का सहारा ले रहे हैं. 

Advertisement

ऑनलाइन मार्केट में ऐसे कई स्कैम चल रहे हैं, जिनमें राम मंदिर के नाम पर लोगों से ठगी हो रही है. वॉट्सऐप से लेकर राम मंदिर के प्रसाद तक के नाम पर स्कैमर्स लोगों को ठगने की तैयारी में लगे हुए हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्कैम्स के बारे में जो आपकी आस्था का फायदा उठा रहे हैं. 

WhatsApp पर चल रहा VIP इन्वाइड स्कैम 

कई यूजर्स ने दावा किया है कि उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के VIP एक्सेस का मैसेज आ रहा है. इस मैसेज में उन्हें APK फाइल भेजी जा रही है. हालांकि, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स इस तरह की फाइल्स को लेकर लोगों को सावधान कर रहे हैं. ऐसी फाइल्स को डाउनलोड करने की वजह से आपका फोन हैक हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा के लिए अक्षत बांट रहा था कार्यकर्ता, बदमाशों ने हमला कर किया घायल 

Advertisement

इस तरह के मैसेज पर क्लिक ना करना ही बेहतर होगा. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट पवन दुग्गल का कहना है कि APK फाइल्स सिक्योरिटी के लिए बड़ी चिंता हैं. इस तरह के साइबर खतरों के प्रति यूजर्स को सतर्क रहना चाहिए. 

QR कोड स्कैम 

कई सारे यूजर्स को QR कोड मिल रहे हैं. इन QR Codes को राम जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम पर भेजा जा रहा है. यूजर्स से इस QR Code को स्कैन करके मंदिर के नाम पर दान करने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि, अथॉरिटीज ने साफ किया है कि उन्होंने इस तरह की किसी डोनेशन योजना को शुरू नहीं किया है. ये भी स्कैमर्स की एक चाल है. 

ये भी पढ़ें- हमारे लिए तो जैसे उत्सव आ गया... क्या बोलीं रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज की मां

फ्री प्रसाद स्कैम 

इस तरह के स्कैम को जाने-अनजाने कई कंटेंट क्रिएटर्स भी प्रमोट कर रहे हैं. कई रील्स में आपने देखा होगा कि लोग फ्री प्रसाद के लिए एक वेबसाइट बता रहे हैं. खादी ऑर्गेनिक नाम ही एक वेबसाइट यूजर्स को फ्री प्रसाद डिलीवर करने का दावा कर रही है. हालांकि, डिलीवरी के लिए ये वेबसाइट 51 रुपये का चार्ज ले रही है. 

कंपनी खुद को सही बता रही है, लेकिन इस तरह की किसी आधिकारिक योजना के बारे में मंदिर ट्रस्ट की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. विश्व हिंदू परिसद के नेता विनोद बंसल ने लोगों को आगाह किया है. उनका कहना है कि कोई वेबसाइट इस तरह से प्रसाद नहीं बेच सकती है. 

Advertisement

ऑनलाइन डिलीवरी एग्रीगेटर स्कैम 

इस तरह के स्कैम का शिकार ऑनलाइन एग्रीगेटर भी हो रहे हैं. राम मंदिर जन्मभूमि ट्रास्ट के नाम पर कई सारे प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं. किसी भी ऐसे प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसी जांच जरूर करें. ये सभी प्लेटफॉर्म्स 22 जनवरी को या उसके बाद प्रसाद डिलीवर करने की बात कह रहे हैं. हमारी सलाह यही है कि आप ऐसे किसी स्कैम के चक्कर में ना फंसे.  

अथॉरिटीज भी लोगों को ऐसे स्कैम्स के प्रति सचेत कर रही हैं. राम मंदिर से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए लोगों को आधिकारिक सूत्रों पर ही भरोसा करने की सलाह दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement