Advertisement

Realme 11 Pro सीरीज के साथ फ्री मिलेगी 4499 रुपये की स्मार्टवॉच, जानें ऑफर

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ भारतीय बाजार में 8 जून को लॉन्च होंगे. अब जानकारी सामने आई है कि इन मोबाइल के साथ कंपनी 4499 रुपये की स्मार्टवॉच मुफ्त में देगी. लीक्स में बताया है कि इसकी एक टाइम लाइन होगी. इस सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले और बैक पैनल पर लेदर फिनिश का इस्तेमाल होगा.

Realme ला रहा है नया स्मार्टफोन. Realme ला रहा है नया स्मार्टफोन.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

Realme 11 Pro सीरीज भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 8 जून को लॉन्च होगी. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च होंगे, जिनके नाम Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ हैं. ऑफिशियल लॉन्च से पहले एक लीक्स सामने आया है, जिसमें बताया है कि इस हैंडसेट के साथ 4499 रुपये की स्मार्टवॉच मुफ्त में मिलने की उम्मीद है.  

टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore ने रियमली 11 प्रो सीरीज की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले एक बड़ा खुलासा किया है, जिसमें मुफ्त मिलने वाली स्मार्टवॉच की बात सामने आई है. टिप्स्टर ने पोस्टर जारी किया है, जिसमें फ्री 4499 रुपये की स्मार्टवॉच लिस्टेड है. इसके लिए स्मार्टफोन की प्री बुकिंग करनी होगी, जो 8 जून से 14 जून तक चलेगी. हालांकि अभी कंपनी ने इसे कंफर्म नहीं किया है. 

Advertisement

Realme 11 Pro series के स्पेसिफिकेशन 

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुके हैं. ऐसे में इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का पहले ही खुलासा हो चुका है. दोनों स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट्स देखने को मिलेगा. इन डिवाइस में Dimensity 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. 

Realme 11 Pro series की रैम और वेरिएंट 

भारतीय मोबाइल बाजार में Realme 11 Pro को तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जो 8GB RAM + 128GB storage, 8GB RAM + 256GB storage और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट हैं.  Realme 11 Pro+ को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, जो 8GB RAM + 256GB storage और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले फोन होंगे. रियलमी की इस  सीरीज के दोनों ही फोन Android 13 OS के साथ Realme UI 4.0 पर काम करेंगे.

Advertisement

 

Realme 11 Pro का कैमरा सेटअप 

Realme 11 Pro में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें 100MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसके अलावा 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. 

Realme 11 Pro+ का कैमरा 

रियलमी के इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 200MP का कैमरा दिया जाएगा. इसमें सेकेंडरी कैमरा 8-megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा सेंसर  2-megapixel का मैक्रो सेंर है. इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement