
Realme ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Realme 14 Pro Lite 5G को लॉन्च किया है, जो आकर्षक कीमत पर आता है. ये फोन रियलमी की Realme 14 Pro सीरीज का सबसे सस्ता हैंडसेट है. कंपनी ने इस डिवाइस को मिड रेंज बजट में लॉन्च किया है.
स्मार्टफोन Android 15 के साथ आता है. इसमें हाइपर इमेज प्लस कैमरा सिस्टम मिलता है. इस फीचर की मदद से फोन विभिन्न मोड्स में क्लिक की गई फोटोज को एन्हांस करता है. आइए जानते हैं Realme 14 Pro Lite 5G की कीमत और फीचर्स.
Realme 14 Pro Lite 5G को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है. लोवर वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Realme P3 Pro और Realme P3x लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP कैमरा
बता दें कि Realme 14 Pro को कंपनी ने 24,999 रुपये और Realme 14 Pro+ को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. लाइट वर्जन को आप दो कलर ऑप्शन- ग्लास पर्पल और ग्लास गोल्ड में खरीद सकते हैं. ये फोन Flipkart और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Realme 14 Pro Lite 5G में 6.7-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. इसमें Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है.
यह भी पढ़ें: Realme P1 और Realme P1 Pro भारत में लॉन्च, ये है कीमत और पाएं 2 हजार तक की छूट
ऑप्टिक्स की बात करें, तो इसमें 50MP के मेन लेंस और 8MP के अल्ट्रावाइड एंगल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. हैंडसेट IP65 रेटिंग के साथ आता है.