Advertisement

भारत में Realme के लैपटॉप हुए बंद, कंपनी ने किया कंफर्म, Amazon-Flipkart पर अभी भी लिस्टेड

Realme ने भारत में अपने लैपटॉप को बंद कर दिया है. कंपनी ने ट्वीट करके बताया कि Realme Book Discontinue हो चुकी है. हालांकि Amazon और Flipkart आदि प्लेटफॉर्म से इसे आसानी से खरीदा जा सकता है. रियलमी ने लैपटॉप के सेगमेंट में साल 2021 में एंट्री की थी. आइए रियलमी लैपटॉप के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Realme book लैपटॉप भारत में बंद Realme book लैपटॉप भारत में बंद
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

Realme का एक बड़ा पोर्टफोलियों है, जिसमें स्मार्टफोन के अलावा भी कई प्रोडक्ट शामिल हैं. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने भारत में अपना नया लैपटॉप को डिसकंटीन्यू कर दिया है. इसकी जानकारी खुद कंपनी ने X (पुराना नाम Twitter) पर पोक्ट करके दी है. 

रियलमी ने साल 2021 में लैपटॉप के सेगमेंट में एंट्री की थी और ब्रांड ने सबसे पहला लैपटॉप Realme Book (Slim) लॉन्च किया था. यह लैपटॉप अगस्त 2021 में लॉन्च हुआ था. इसके बाद कंपनी ने कई मॉडल्स को लॉन्च किया और अब कंपनी ने लैपटॉप को डिसकंटीन्यू कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः भारत में Samsung के दो 5G फोन की सेल शुरू, 3 हजार रुपये की होगी बचत, मिलेगा 50MP कैमरा 

दरअसल,  X (पुराना नाम Twitter) पर एक यूजर्स ने रियलमी इंडिया को टैग करते हुए पूछा कि वह रियलमी बुक और रियलमी वॉच खरीदना चाहता है. इसके बाद रियमी इंडिया सपोर्ट पेज ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि रियलमी बुक को डिसकंटीन्यू किया जा चुका है और ऑफिशियल वेबसाइट्स से भी यह रिमूव हो चुका है. 

जब हमने रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर  Realme Book Prime को सर्च किया तो उसका पेज तो नजर आया, लेकिन Buy पर क्लिक करने के बाद वह लिंक homepage पर ले गया. 

ये भी पढ़ेंः TRF और अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों का 'सीक्रेट इंटरनेट', कैसे कर रहे भारत के खिलाफ साजिश? 

दूसरे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड 

रिलयमी के लैपटॉप को जब ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर सर्च किया, तो वह रियलमी के लैपटॉप का स्टॉक नजर आया. हालांकि यह कब तक रहेगा, उसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement