Advertisement

Realme के सस्ते 5G फोन की पहली सेल, मिल रहा डिस्काउंट, इसमें है 50MP AI कैमरा और 5000mAh बैटरी

Realme C67 5G भारत में लॉन्च हो चुका है और इस Budget 5G Phone की पहली सेल आज है. पहली सेल के दौरान कंपनी ने टोटल 1,500 रुपये का डिस्काउंट लिस्टेड किया है. फीचर्स की बात करें तो इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जर के साथ आती है. आइए इस हैंडसेट की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Realme C67 5G में 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जर है. Realme C67 5G में 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जर है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

Realme ने बीते सप्ताह अपना बजट 5G Phone भारत में लॉन्च किया था और आज उस स्मार्टफोन की पहली सेल है. इस हैंडसेट का नाम Realme C67 5G है. पहली सेल के दौरान इस हैंडसेट पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इस हैंडसेट में 50MP कैमरा समेत कई अच्छे फीचर्स हैं. 

Realme C67 5G की पहली सेल Flipkart और Realme India की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस सेल के दौरान के 1000 रुपये का बैंक ऑफर्स और 500 रुपये का कूपन ऑफर मिलेगा. टोटल 1500 रुपये का ऑफ का बेनेफिट उठाया जा सकता है. आइए इस मोबाइल की कीमत, फीचर्स और कैमरा सेटअप आदि के बारे में जानते हैं.  

Advertisement

Realme C67 5G की क्या है कीमत 

Realme C67 5G को दो कंफीग्रेशन में पेश किया है, जो 4GB+128GB स्टोरेज और 6GB+128GB स्टोरेज में आते हैं. शुरुआती वेरिएंट की कीमत 13999 रुपये है, जबकि 6GB रैम की कीमत 14999 रुपये है. इन दोनों ही वेरिएंट पर 1500 रुपये तक का ऑफ मिलेगा. 

ये भी पढ़ेंः Amazon Year End Offers: iPhone से Redmi तक, इन फोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट 

Realme C67 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

Realme C67 5G में  6.72-inch FullHD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz और पीक ब्राइटनेस  680 nits की है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC चार्जर मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 29 मिनट में 0-50 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर देता है. 

Realme C67 5G का प्रोसेसेर 

Realme C67 5G में MediaTek Dimensity 6100+ डाइमेंसिटी चिपसेट का यूज़ किया है. इसमें मैक्सिम 6GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसमें 2TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं, जिसे अलग से खरीदना होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Realme की सेल शुरू, सस्ते में मिल रहे कई फोन, सीधी होगी 3000 रुपये तक की बचत 

Realme C67 5G का कैमरा सेटअप 

Realme C67 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. सेकेंडरी कैमरा 2MP Porait Sensor है. वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement