Advertisement

Realme Narzo 70 Pro 5G लॉन्च, सिर्फ हाथ दिखाकर फोन कर पाएंगे कंट्रोल, इतनी है कीमत

Realme Narzo 70 Pro 5G Price in India: रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो 5G सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन में एयर गेस्चर और रेनड्रॉप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं. एयर गेस्चर की मदद से आप बिना फोन को छुए उसे कंट्रोल कर पाएंगे. वहीं रेनड्रॉप डिस्प्ले की मदद से पानी वाले हाथ से भी फोन को बिना किसी दिक्कत के यूज कर सकेंगे.

Realme Narzo 70 Pro 5G दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है Realme Narzo 70 Pro 5G दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

Realme Narzo 70 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इस फोन को आकर्षक कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. ब्रांड ने इसमें डुअल टोन कलर का इस्तेमाल किया है, जो ग्लासी फिनिश के साथ आता है. हैंडसेट सेगमेंट में हाईएस्ट ब्राइटनेस, एयर गेस्चर और MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है. 

कंपनी ने इसे दो कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर के साथ आता है. इसमें आपको 5000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

Realme Narzo 70 Pro 5G दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. बेस वेरिएंट पर 1000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Realme 12 Pro सीरीज जल्द होगी लॉन्च, मिलेगा फ्लैगशिप लेवल का कैमरा, सामने आई पहली तस्वीर

वहीं 2000 रुपये का डिस्काउंट टॉप वेरिएंट पर मिल रहा है. इसकी अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे शुरू होगी. इसकी सेल 22 मार्च को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon India पर होगी. इसे आप ग्रीन ग्लास और ग्लास गोल्ड में खरीद सकते हैं. 

क्या है खास? 

Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन एयर गेस्चर कंट्रोल के साथ आता है. जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम है. इसकी मदद से आप फोन को छुए बिना ही कंट्रोल कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि 10 एयर गेस्चर का सपोर्ट Realme Narzo 70 Pro 5G में मिलता है. 

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स

Realme Narzo 70 Pro 5G में 6.67-inch का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें रेनवाटर टच और सनलाइट मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है. 

यह भी पढ़ें: ये है 108MP कैमरा वाले सबसे सस्ते फोन्स की लिस्ट, Realme से लेकर Xiaomi तक हैं शामिल

ऑप्टिक्स की बात करें, तो हैंडसेट 50MP + 8MP + 2MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट करता है. 

हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है. इसे दो साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. फोन की सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement