Advertisement

Realme P3 Ultra में मिलेगा 'चांद' जैसे डिजाइन, अगले हफ्ते लॉन्च होगा पावरफुल फोन

रियलमी अपनी P-सीरीज में दो नए फोन्स को लॉन्च करने वाली है. दोनों ही स्मार्टफोन्स दमदार फीचर्स के साथ आएंगे. कंपनी Realme P3 Ultra और Realme P3 5G को लॉन्च करने वाली है. दोनों फोन्स अगले हफ्ते 19 मार्च को लॉन्च होंगे. इनमें बड़ी बैटरी के साथ पावरफुल प्रोसेसर दिया जाएगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Realme P3 Ultra Realme P3 Ultra
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

Realme जल्द ही भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. ये दोनों ही फोन कंपनी की P-सीरीज का हिस्सा होंगे. हम Realme P3 और P3 Ultra की बात कर रहे हैं, जो अगले हफ्ते लॉन्च हो सकते हैं. कंपनी अपने नए फोन्स को 19 मार्च को भारत में लॉन्च करेगी. ये फोन्स Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

कंपनी ने इनके फीचर्स को टीज करना शुरू कर दिया है. Realme P3 Ultra 5G में कंपनी Lunar Dark डिजाइन देगी. ये फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा, जो लाइट वेट और क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले फीचर से लैस होगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

Realme P3 Ultra 5G का डिजाइन हुआ टीज 

कंपनी ने खुद इस फोन का डिजाइन टीज किया है. Realme P3 Ultra 5G में ग्लो-इन डार्क लूनर डिजाइन देखने को मिलेगा. कंपनी का कहना है कि ये डिजाइन चांद की सतह से प्रेरित है. फोन में चांद की मिट्टी का टेक्स्चर रियर पैनल पर देखने को मिलेगा. इससे यूजर्स को ऐसा लगेगा कि वो चंद्रमा की सतह को छू रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Realme Holi Sale का ऐलान, सस्ते में खरीद पाएंगे 5G फोन्स, ये हैं ऑफर्स

कंपनी का कहना है कि इस डिजाइन के लिए उन्होंने स्टारलाइट इंक प्रॉसेस का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा ये फोन Neptune Blue और Orion Red कलर में भी आएगा. इसमें वीगन लेदर की फिनिश दी जा सकती है. स्मार्टफोन 7.38mm की मोटाई के साथ आ आएगा. कंपनी इसे क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे पता हैंडसेट बता रही है. 

Advertisement

इस फोन के साथ ही कंपनी Realme P3 5G को भी लॉन्च करेगी. इसके अवाला Realme Buds T200 Lite TWS को भी कंपनी 19 मार्च को लॉन्च करेगी. दोनों ही स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. 

यह भी पढ़ें: Realme 14 Pro+ 5G का नया वेरिएंट लॉन्च, 12GB RAM के साथ मिलेगा 512GB स्टोरेज

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

Realme P3 Ultra 5G में MediaTek Dimensity 8350 Ultra प्रोसेसर मिलेगा. इस प्रोसेसर के साथ ये किसी भी कंपनी का पहला फोन होगा. इसके अलावा स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगा. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. 

वहीं Realme P3 5G में कंपनी Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर देगी. ये प्रोसेसर पहली बार किसी स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा. इसमें 6000mAh की बैटरी दी गाएगी. स्मार्टफोन में 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है. फोन IP रेटिंग के साथ आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement