Advertisement

Realme Smart TV X भारत में लॉन्च, कम दाम में मिलेगी बड़ी स्क्रीन, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme Smart TV X Price In India: रियलमी ने नया स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. अफोर्डेबल प्राइस पर दमदार साउंड क्वालिटी वाला यह टीवी एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है. कंपनी ने इसे दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Realme Smart TV X Realme Smart TV X
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • Realme ने लॉन्च किया अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी
  • इन-बिल्ट क्रोमकास्ट फीचर के साथ आता है
  • एंड्रॉयड 11 टीवी पर काम करते हैं स्मार्ट टीवी

रियलमी ने भारत में नए स्मार्टफोन के साथ कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं और इसमें Realme Smart TV X FHD सीरीज भी शामिल है. कंपनी ने इस टीवी को दो स्क्रीन साइज- 40-inch और 43-inch में लॉन्च किया है. इसमें आपको 24W का क्वाड स्टीरियो स्पीकर मिलेगा, जो Dolby Audio सपोर्ट के साथ आता है.

नए टीवी में आपको बेजल-लेस डिजाइन मिलेगा. रियलमी का यह प्रोडक्ट क्वाड-कोर MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 1GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement

Realme Smart TV X FHD की कीमत 

रियलमी ने इस प्रोडक्ट को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. यह कीमत टीवी के 40-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की है. वहीं इसका 43-inch स्क्रीन मॉडल 25,999 रुपये में आता है.

40-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की पहली सेल 4 मई को होगी, जबकि 43-inch वेरिएंट को आप 5 मई से खरीद सकेंगे. इसकी सेल रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट (Flipkart) और दूसरे रिटेल स्टोर पर होगी. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Realme Smart TV X FHD दो स्क्रीन साइज 40-inch और 43-inch में आता है. इसमें आपको Full HD रेज्योलूशन वाला LED डिस्प्ले पैनल मिलेगा. स्मार्ट टीवी में आपको HLG और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया गया है, जो 1GB RAM के साथ आता है. डिवाइस में 8GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. 

Advertisement

दोनों ही टीवी मॉडल एंड्रॉयड 11 टीवी पर काम करते हैं. इसमें आपको कई ऐप्स का एक्सेस मिलता है. इन ऐप्स को यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. स्मार्ट टीवी में 24W के क्वाड स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं.

डिवाइस इन-बिल्ट क्रोमकास्ट सपोर्ट और वन टच गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको 3.5mm ऑडियो जैक होल, 2 USB पोर्ट, Ethernet पोर्ट और दो HDMI पोर्ट के साथ आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement