Advertisement

Realme ने लॉन्च की अफोर्डेबल स्मार्टवॉच, कंट्रोल कर सकेंगे कैमरा और बहुत कुछ, जानिए कीमत

Realme ने दो 5G स्मार्टफोन के साथ ही दो अन्य डिवइसेस भी लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Realme TechLife Watch S100 और TechLife Buds N100 लॉन्च किए हैं. दोनों ही बेहद कम कीमत पर आते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स.

Realme TechLife Watch S100 Realme TechLife Watch S100
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • Realme ने लॉन्च की सस्ती स्मार्टवॉच
  • कम कीमत में मिलते हैं बहुत से फीचर
  • साथ में रिलीज किया ईयरबड्स

Realme TechLife Watch S100 और TechLife Buds N100 भारत में लॉन्च हो गए हैं. दोनों ही प्रोडक्ट्स गुरुवार को लॉन्च हुए हैं. कंपनी ने इन्हें Realme 9 5G सीरीज के साथ ही लॉन्च किया है.

TechLife Watch S100 कलर डिस्प्ले, वाटर रेसिस्टेंट बिल्ड और 12 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है. वहीं Buds N100 की बात करें तो यह नेकबैंड स्टाइल के ईयरबड्स हैं, जो 17 घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स. 

Advertisement

Realme TechLife Watch S100 Price In India 

रियलमी का यह प्रोडक्ट 2,499 रुपये में आता है. हालांकि, कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स इसे सिर्फ 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं TechLife Buds N100 की बात करें तो यह 1299 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. इसे आप Flipkart, Realme.com और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. 

Realme TechLife Watch S100 specifications

रियलमी वॉच में आपको 1.69-inch (240x280 pixels) की कलर स्क्रीन मिलती है, जो 530 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग मिलती है. कंपनी की मानें तो यह स्मार्टवॉच स्किन टेम्परेचर मेजर और SpO2 के साथ आती है.

रियलमी ने इस वॉच में वेदर फोरकास्ट, म्यूजिक कंट्रोल, फाइंड माय फोन और कैमरा एक्सेस जैसे फीचर दिए हैं. यानी आप इस वॉच से फोन का कैमरा यूज कर सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स को अलार्म, स्टॉप वॉच, टाइमर और फ्लैश लाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement

कंपनी की मानें तो वॉच 110 से ज्यादा वॉच फेस सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 24 स्पोर्ट मोड्स मिलते हैं. वॉच IP68 सर्टिफाइड है और इसे 1.5 मीटर तक पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है. स्मार्टवॉच को पावर देने के लिए 260mAh की बैटरी दी गई है, जो 12 दिनों तक सिंगल चार्ज में इस्तेमाल की जा सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement