Advertisement

Realme भारत में जल्द लॉन्च करेगा दुनिया का पहला SLED 4K Smart TV, 55-इंच स्क्रीन साइज में आएगा

Realme द्वारा जल्द ही भारतीय बाजार में SLED 4K Smart TV को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने ये जानकारी अपने ब्लॉग में शेयर की है. रियलमी इसे 'दुनिया का पहला SLED 4K स्मार्ट TV' कह रहा है.

Credit- Realme Credit- Realme
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • ये SLED 4K Smart TV 55-इंच स्क्रीन साइज में आएगा
  • ये TUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आएगा
  • उम्मीद है कि रियलमी का अपकमिंग टीवी भी एंड्रॉयड पर ही चलेगा

Realme द्वारा जल्द ही भारतीय बाजार में SLED 4K Smart TV को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने ये जानकारी अपने ब्लॉग में शेयर की है. रियलमी इसे 'दुनिया का पहला SLED 4K स्मार्ट TV' कह रहा है. ये 4K रिजोल्यूशन के साथ एक 55-इंच स्मार्ट टीवी होगा और ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, ये बेहतर आई केयर के साथ हाई कलर एक्यूरेसी ऑफर करेगा.

Advertisement

रियलमी ने इस SLED टेक्नोलॉजी को डेवलप करने के लिए SPD टेक्नोलॉजी के चीफ साइंटिस्ट John Rooymans के साथ काम किया है. रियलमी ने कहा है कि ये SLED 4K Smart TV 55-इंच स्क्रीन साइज में आएगा और इसमें NTSC कलर गेमट का 108 प्रतिशत कवरेज होगा.

साथ ही ये TUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आएगा. कंपनी का दावा है कि SLED की NTSC वैल्यू स्टैंडर्ड LEDs और कुछ QLEDs के मुकाबले ज्यादा बेहतर है. इससे ये स्मार्ट टीवी विविद विजुअल एक्सपीरियंस के लिए ज्यादा कलर्स डिलीवर कर पाएगा.

फिलहाल रियलमी ने SLED 4K Smart TV के बाकी स्पेसिफिकेशन्स को शेयर नहीं किया है. साथ ही ये भी जानकारी कंपनी की ओर नहीं दी गई है कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी लॉन्चिंग अक्टूबर के फस्ट हाफ में होगी.

Advertisement

मौजूदा वक्त कंपनी के स्मार्ट टीवी लाइनअप में भारत में 43-इंच और 32-इंच के दो स्मार्ट टीवी मॉडल्स मौजूद हैं. ये दोनों मॉडल्स LED डिस्प्ले के साथ आते हैं और एंड्रॉयड पर चलते हैं. उम्मीद है कि रियलमी का अपकमिंग टीवी भी एंड्रॉयड पर ही चलेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement