Advertisement

Realme की नई वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और 4GB स्टोरेज के साथ लॉन्च, इतनी है कीमत

Realme Watch T1 को Realme GT Neo 2T और Realme Q3s स्मार्टफोन्स के साथ मंगलवार को चीन में लॉन्च किया गया. इस नई स्मार्टवॉच में राउंड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

Realme Watch T1 Realme Watch T1
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST
  • इसे ब्लैक, मिंट और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है
  • इस वॉच में बिल्ट-इन GPS भी दिया गया है

Realme Watch T1 को Realme GT Neo 2T और Realme Q3s स्मार्टफोन्स के साथ मंगलवार को चीन में लॉन्च किया गया. इस नई स्मार्टवॉच में राउंड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 110 स्पोर्ट्स मोड्स और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर भी दिया गया है. इन सबके अलावा इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट मौजूद है.

Realme Watch T1 की कीमत CNY 699 (लगभग 8,200 रुपये) रखी गई है. इसे ब्लैक, मिंट और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है. फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement

Realme Watch T1 के स्पेसिफिकेशन्स

इस वॉच में 416x416 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.3-इंच राउंड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इस डिस्प्ले 50Hz ग्लोबल रिफ्रेश रेट दिया गया है और ये स्टेनलेस स्टील फ्रेम में मौजूद है. इस वॉच में बिल्ट-इन GPS भी दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS/ GLONASS/ Galileo और NFC का सपोर्ट दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फीचर दिया गया है. ताकी यूजर्स वॉच से ही सीधे कॉल रिसीव कर सकें और कॉल कर भी सकें.

Realme ने इस वॉच में 4GB का स्टोरेज भी दिया है. ऐसे में यूजर्स इसमें अपने फेवरेट गाने स्टोर कर सकते हैं और सुन सकते हैं. हाालांकि, इसके लिए यूजर्स को वॉच के साथ ईयरबड्स को पेयर करना होगा. इस नई वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर भी दिया गया है.

Advertisement

Realme Watch T1 में 110 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. साथ ही ये 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट भी है. ऐसे में यूजर्स इसे स्विमिंग के दौरान पहन सकते हैं. वॉच के साथ यूजर्स को फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. इससे वॉच को 35 मिनट में ही 90 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चलाया जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement