Advertisement

महंगे होने वाले हैं रिचार्ज प्लान्स? Airtel चेयरमैन के इस बयान पर हो रही चर्चा

Airtel Recharge Price Hike: क्या Airtel अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे करने वाला है? इस पर चर्चा कंपनी के चेयरमैन के हालिया बयान के बाद शुरू हुई है. सुनील भारती मित्तल ने हाल में कहा है कि भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में एवरेज रेवेन्यू पर यूजर काफी कम है और इसे 300 रुपये प्रति माह होना चाहिए. इसके बाद से ही रिचार्ज प्लान महंगे होने का कयास लगाया जा रहा है.

Airtel के रिचार्ज प्लान्स महंगे होने वाले हैं? Airtel के रिचार्ज प्लान्स महंगे होने वाले हैं?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

Airtel ने पिछले साल के अंत में कुछ सर्किल में अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत में इजाफा किया था. कयास लगा जा रहे थे कि कंपनी जल्द ही दूसरे सर्किल में भी अपने प्लान्स महंगे कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने ऐसा नहीं किया, लेकिन लगातार टैरिफ हाइक पर कुछ ना कुछ बयान आते रहते हैं.

एयरटेल ही नहीं बल्कि वोडाफोन आइडिया भी करेंट टैरिफ रेट को कम बताता आया है. अब एक बार फिर सुनील भारती मित्तल ने APRU को बढ़ाने की बात कही है.

Advertisement

एवरेज रेवेन्यू पर यूजर पर बोलते हुए भारतीय एयरटेल के चेयरमैन ने कहा कि मंथली ARPU 300 रुपये होना चाहिए. उनका कहना है कि 300 रुपये प्रति माह का ARPU भी कम है क्योंकि कंज्यूमर्स हर महीने 60GB डेटा यूज कर रहे हैं. 

क्या बढ़ने वाली है रिचार्ज प्लान्स की कीमत?

हालांकि, मित्तल के इस बयान के बाद सिर्फ कयास हैं कि रिचार्ज प्लान्स महंगे हो सकते हैं. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 5G लॉन्च के बाद भी कंपनी ने अभी तक किसी प्राइस हाइक का ऐलान नहीं किया है.

संभवतः एयरटेल सही मौके का इंताजर कर रहा है. ज्यादातर एरिया में 5G सर्विस रोलआउट हो जाने के बाद कंपनी प्राइस हाइक का ऐलान कर सकती है. फिलहाल Airtel का ARPU इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है.

Advertisement

कितना है ARPU?

वित्तवर्ष 2023 की दूसरी तिमाही की बात करें तो एयरटेल का ARPU 190 रुपये तक पहुंचा है, जो 200 के करीब है. वहीं जियो का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर 177.2 रुपये रहा है. वोडाफोन आइडिया इन दोनों से काफी पीछे है. एयरटेल एक्जीक्यूटिव पहले भी कई मौकों पर टैरिफ हाइक की बात कह चुके हैं. 

कंपनी ने पिछले साल के अंत में दो सर्किल से 99 रुपये के मिनिमम रिचार्ज प्लान को रिमूव कर दिया है. इसके बाद यूजर्स को अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए मिनिमम 155 रुपये खर्च करने होते हैं. Airtel लगातार अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. हाल में ही कंपनी ने इस लिस्ट में दिल्ली-एनसीआर के कई एरिया को जोड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement