Advertisement

Redmi 6A के ब्लास्ट होने से महिला की मौत, YouTuber ने लगाया आरोप, कंपनी ने दिया ये जवाब

Redmi 6A Blast: हाल ही में Redmi 6A के ब्लास्ट होने से एक महिला की मौत हो गई है. इसको लेकर एक YouTuber ने ट्वीट करके जानकारी दी है. ट्विटर में उन्होंने इसको लेकर पूरी डिटेल्स शेयर की है. कंपनी ने इस पर जवाब देते हुए कहा है कि वो मामले की जांच कर रही है.

ब्लास्ट हुआ फोन (Credit:@Mdtalk16 / Twitter) ब्लास्ट हुआ फोन (Credit:@Mdtalk16 / Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

Smartphones के ब्लास्ट होने की खबर आती रहती है. इससे यूजर्स को कई बार फिजिकल चोट भी लगती है. लेकिन, अब फोन ब्लास्ट होने की वजह से महिला की मौत का मामला सामने आया है. ये आरोप Redmi पर एक यूट्यूबर ने लगाया है. 

एक यूट्यूबर MD Talk YT ने इसको लेकर एक ट्विटर पर पोस्ट किया है. ट्वीट में दावा किया गया है कि Redmi 6A के फटने की वजह से उनकी आंटी की मौत हो गई. उन्होंने ये भी दावा किया कि जब वो सो रही थी तब फोन उनके तकिये के पास रखा हुआ था. अचानक फोन ब्लास्ट हो गया. 

Advertisement

इसको लेकर उन्होंने कुछ इमेज भी शेयर किए हैं. इमेज में देखा जा सकता है कि स्मार्टफोन का फ्रंट पैनल पूरी तरह से डैमेज है. जबकि इसका बैक पैनल जला हुआ है और इसकी बैटरी फूली हुई है. इस ट्वीट में उन्होंने अपनी आंटी की भी फोटो शेयर की है. इसमें वो बेड पर खून से लथपथ है. 

MD Talk YT का ट्वीट

MD Talk YT ने ट्वीट किया है कि पिछली रात उनकी आंटी की मौत हो गई. वो Redmi 6A यूज करती थी. वो सो रही थी और फोन को फेस के पास तकिये साइड में रखी थी. लेकिन, कुछ समय के बाद फोन ब्लास्ट हो गया. ये हमारे लिए दुखद समय है. ये एक ब्रांड की जिम्मेदारी है कि वो सपोर्ट करें. 

कंपनी ने दिया ये जवाब

इस ट्वीट में उन्होंने RedmiIndia और Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन को भी टैग किया है. इस ट्वीट पर कंपनी ने भी रिप्लाई किया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

Xiaomi India के लिए कस्टमर्स की सेफ्टी जरूरी है. ऐसे मामले को वो काफी सीरियसली लेते हैं. अभी उनकी टीम प्रभावित फैमली से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रही है. इस दुख की घड़ी में वो फैमली के साथ खड़े हैं और सभी जरूरी मदद उन तक पहुंचाई जाएगी. 

अभी ये साफ नहीं है कि इस केस में FIR दर्ज की गई है या नहीं. लेकिन, फोन ब्लास्ट का पहला मामला नहीं है. पिछले साल भी OnePlus Nord 2 के फटने की शिकायत एक यूजर ने की थी. यूजर ने दावा किया था कि कॉल के दौरान फोन के फटने से उनके चेहरे को काफी नुकसान पहुंचा था. जबकि साल 2019 में एक यूजर ने दावा किया था कि Redmi 9A उनके पॉकेट में ब्लास्ट हो गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement