Advertisement

Redmi K50i पर चला Jio 5G, लॉन्च से पहले टेस्ट हुआ नेटवर्क, मिली जबरदस्त स्पीड

Redmi K50i स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है. लॉन्च से पहले ब्रांड ने Jio 5G नेटवर्क पर इस फोन से कई टास्क किए हैं. टेस्ट में फोन पर क्लाउड गेमिंग और 4K वीडियो स्ट्रीमिंग की गई है. आइए जानते हैं कैसी रही Redmi K50i की परफॉर्मेंस.

Redmi K50i पर यूज हुआ Jio 5G Redmi K50i पर यूज हुआ Jio 5G
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • Redmi K50i पर टेस्ट किया गया Jio 5G नेटवर्क
  • फोन पर क्लाउड गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग की गई
  • 20 जुलाई को लॉन्च होने वाला है रेडमी फोन

लंबे इंतजार के बाद जल्द ही भारत में 5G नेटवर्क लॉन्च होने वाला है. 5G को लेकर टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. एयरटेल ने हाल में ही देश का पहला प्राइवेट 5G नेटवर्क तैयार करने और उसके सफल ट्रायल की जानकारी दी है. वहीं जियो भी 5G नेटवर्क को लेकर तैयारी कर रहा है. कंपनी ने इसके लिए Xiaomi के साथ हाथ मिलाया है. 

Advertisement

दोनों कंपनियां साथ मिलकर 5G नेटवर्क की कैपेबिलिटी टेस्ट करेंगी. Xiaomi का लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi K50i भारत में लॉन्च होने वाला है. इस फोन में कंपनी 12 5G बैंड्स देगी. रिपोर्ट्स की मानें तो जियो और रेडमी साथ मिलकर इस फोन पर 5G नेटवर्क टेस्ट किया है.

Jio 5G नेटवर्क पर हुआ टेस्ट

शाओमी का नया फोन Redmi K50i 20 जुलाई को लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और कुछ फीचर कन्फर्म कर दी हैं. माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिवाइस ने जियो के 5G नेटवर्क टेस्ट को क्लियर कर लिया है.

टेस्ट में कई सारे कंज्यूमर्स टास्क किए गए थे. फोन पर 4K वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग और क्लाउड गेमिंग जैसे फीचर्स को टेस्ट किया गया है. कंपनियों का मानना है कि 5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद क्लाउड गेमिंग और 4K वीडियो स्ट्रीमिंग मेन स्ट्रीम टास्क हो जाएगा.

Advertisement

शाओमी के अपकमिंग रेडमी फोन को इन सर्विसेस के लिए जियो 5G नेटवर्क पर टेस्ट किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फोन ने इन टास्क को आसानी से पूरा किया है. 

कितनी होगी कीमत? 

अपकमिंग Redmi K50i चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11T Pro Plus 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा. कंपनी ने इस डिवाइस को चीन में इस साल मई में लॉन्च किया था. इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,099 युआन (लगभग 25 हजार रुपये) है. 

क्या होगा Redmi K50i में खास? 

स्मार्टफोन में 6.6-inch का full HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो HDR10 और Dolby Vision सपोर्ट करेगा. इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. हैंडसेट MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 8GB RAM मिलेगा.

हैंडसेट 64MP के मेन लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP के सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च होगा. इसमें 4400mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, USB-C और 3.5mm ऑडियो पोर्ट मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement