Advertisement

Redmi Note 11 में क्या होगा खास? ये हैं संभावित फीचर्स-स्पेक्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने कल Redmi Note 11 लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है. 28 अक्टूबर को इसे लॉन्च किया जाएगा.

Redmi Note 11 Redmi Note 11
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST
  • Redmi Note 11, 11 Pro में MediaTek Dimensity प्रोसेसर!
  • Redmi Note 11 को मिस्ट फॉरेस्ट वेरिएंट में भी लाया जाएगा.

Redmi Note 11 की कुछ डिटेल्स भी लीक हो रही हैं. Redmi Note 11 की कुछ तस्वीरें भी कंपनी की तरफ से जारी की गई हैं. कंपनी ने ग्रीन कलर वेरिएंट की तस्वीर पोस्ट की है. इस वेरिएंट का नाम मिस्टी फॉरेस्ट हो सकता है. 

Redmi Note 11 सीरीज में चार रियर कैमरा सेटअप के साथ मॉड्यूल देखा जा सकता है. इसका डिजाइन Redmi Note 10 सीरीज से मिलता जुलता ही है, लेकिन कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे. 

Advertisement

Redmi Note 11 सीरीज मे फ्लैट एजेस दिए गए हैं. ऐपल के लेटेस्ट आईफोन में भी इसी तरह के फ्लैट एजेस हैं. कहा जा सकता है कि कंपनी ऐपल से इंस्पायर्ड डिजाइन लेकर आ रही है.  

Redmi Note 11 में JBL ट्यून्ड स्पीकर्स दिए जाएंगे. फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है. कंपनी द्वारा जारी की गई तस्वीरों में फोन के साइड में वॉल्यूम रॉकर कीज देखे जा सकते हैं. 

Redmi Note 11 और Redmi Note 11 Pro में MediaTek Dimensity चिपसेट दिए जा सकते हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक Redmi Note 11 में Dimensity 810 चिपसेट दिया जाएगा. इसमें 6GB और 8GB रैम दिया जाएगा और 128GB की इंटर्नल स्टोरेज होगी. 

Redmi Note 11 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन की बैटरी 5,000mAh की हो सकती है. इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.

Advertisement

Redmi Note 11 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 920 चिपसेट दिया जा सकता है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले होगी और इसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. 

28 अक्टूबर को Redmi Note 11 सीरीज चीन में लॉन्च किए जाएंगे. भारत में इन्हें कब लॉन्च किया जाएगा कंपनी ने नहीं बताया है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी अगले महीने के पहले हफ्ते में इसे भारत में लॉन्च कर सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement