Advertisement

Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition भारत में लॉन्च, इसमें है दमदार लुक, ये है कीमत

Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition भारत में लॉन्च हो गया है. इस हैंडसेट में यूनिक कलर डिजाइन का इस्तेमाल किया है. बैक पैनल पर ब्लू और व्हाइट कलर की स्ट्रिप्स को दिया है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी ब्रांडिंग और पार्टनरशिप का लोगो भी लगाया है. Xiaomi ने अपनी 10वीं एनवर्सिरी को दिखाने के लिए 10 नंबर का भी यूज़ किया है. इस फोन में 200MP का कैमरा समेत कई अच्छे फीचर्स मिलेंगे.

Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition भारत में हुआ लॉन्च. Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition भारत में हुआ लॉन्च.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

Xiaomi के Redmi ने भारत में Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को Argentine Football Association के साथ पार्टनरशिप के बाद तैयार किया गया है और यह लिमिटेड एडिशन है. इसमें डुअल टोन डिजाइन के साथ ब्लू और व्हाइट स्ट्रिप्स दी है. यह एक अट्रैक्टिव डिजाइन में आता है. आइए इसके  बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition  में 12GB + 512GB स्टोरेज मिलती है. इसकी कीमत 34,999 रुपये है. लॉन्च ऑफर के तहत यूजर्स को 3 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को ICICI Bank Credit और Debit कार्ड से ट्रांजैक्शन करनी होगी. इसके अलावा 3 हजार रुपये का एक्सचेंज बॉनस का फायदा उठा सकते हैं. इसकी सेल 15 मई को होगी. 

Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition में क्या है नया? 

Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition में यूनिक डिजाइन दिया है, जो ब्लू और व्हाइट स्ट्रिप्स के साथ आता है. इस डिवाइस के बैक पैनल पर AFA लोगो और रेडमी ब्रांडिंग को गोल्डन कलर में लगाया है. साथ ही कैमरा को भी गोल्डन कलर में तैयार किया है. 

Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition के बैक पैनल पर बड़ा सा 10 लिखा है. यह Xiaomi की 10वीं एनिवर्सिरी को दिखाता है. 10 नंबर मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी का जर्सी नंबर भी है. 

Advertisement

Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition स्पेशल ब्लू चार्जर के साथ आता है, जिसपर  AFA लोगो लगाया है. इसमें मैचिंग चार्जिंग केबल भी है. इसमें SIM Ejector Pin को भी फुटबॉल शेप में तैयार किया है,जिसमें एक साइड पर AFA लोगो है. 

Redmi Note 13 Pro+ के फीचर्स 

Redmi Note 13 Pro+ में 120Hz curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह Dolby Vision सपोर्ट और Corning Gorilla Glass Victus के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर के साथ Mali G610 GPU दिया है. इसमें  5000mAh की बैटरी है, जो 120W HyperCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 

Redmi Note 13 Pro+ का कैमरा सेटअप 

Redmi Note 13 Pro+ में 200MP Samsung ISOCELL HP3 सेंसर है. 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है, जबकि 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया है. इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement