
Xiaomi ने अपने लेटेस्ट इवेंट में Redmi Note 11 Pro सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ कंपनी ने वेयरेबल Redmi Watch 2 Lite स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया है. ये स्मार्टवॉच कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आती है.
Redmi Watch 2 Lite की कीमत और उपलब्धता
Redmi Watch 2 Lite को भारत में 4,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसकी सेल 15 मार्च से शुरू होगी. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स के अलावा Mi वेबसाइट, Amazon, Mi Home, Reliance Digital और रिटेल स्टोर्स के जरिए बेचा जाएगा.
Redmi Watch 2 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Watch 2 Lite में पुराने रेडमी स्मार्टवॉच का ही डिजाइन दिया गया है. इसमें लार्ज स्क्वायरिश वॉच फेस राउंडेड कार्नर के साथ दिए गए हैं. ये सभी प्लास्टिक के बने हुए हैं. वॉच स्ट्रैप TPU मैटेरियल का बना हुआ है.
Redmi Watch 2 Lite को 6 कलर वैरिएंट में पेश किया गया है. इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. इसमें 1.55-इंच की TFT टच स्क्रीन दी गई है जिसका रेज्योलूशन 320 x 360 पिक्सल का है. इस वॉच का वजन केवल 35 ग्राम है.
फंक्शनलिटी की बात करें तो रेडमी ने कहा है कि Watch 2 Lite में 100 से ज्यादा फिटनेस मोड्स दिए गए हैं. इसमें SpO2 या ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवलस मीजरमेंट कैपिबिलिटी भी दी गई है जिससे आप हेल्थ को मॉनिटर कर सकते हैं.
ये वॉच 24-घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ आती है. इसके अलावा इसमें स्ट्रेस मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, ट्रेनिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यूजर्स सभी डेटा को स्मार्टफोन पर Xiaomi Wear या Xiaomi Wear Lite ऐप के जरिए ट्रैक कर सकते हैं.
इस वॉच में 262mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये लगातार GPS स्पोर्ट्स मोड के साथ 14 घंटे तक का साथ निभाती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.