Advertisement

Reliance AGM: Jio 5G लॉन्च डेट से लेकर प्लान्स तक का हो सकता है खुलासा, सस्ता फोन भी हो सकता है पेश

Reliance AGM 2022: आज Jio 5G रोलआउट की जानकारी कंपनी की ओर से दी जा सकती है. इसके अलावा कंपनी इसके टैरिफ प्लान्स की भी जानकारी दे सकती है. एक रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस सालाना मीटिंग के दौरान कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन पेश हो सकता है.

Jio Jio
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

Reliance Industries की सालाना जनरल मीटिंग आज दोपहर 2 बजे से होने वाली है. इस मीटिंग से पब्लिक को भी काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि इसमें 5G सर्विस को पेश किया जा सकता है. इसमें 5G सर्विस के अलावा कई और चीजों को भी पेश किया जा सकता है. हाल ही में कंपनी ने 5G स्पेक्ट्रम खरीदा है. 

सरकार ने भी घोषणा की है कि इस साल 12 अक्टूबर तक मेजर सर्किल में 5G सर्विस को जारी किया जाएगा. Bloomberg की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस रिपोर्ट में 5G सर्विस के रोल आउट से लेकर टैरिफ प्लान्स तक की जानकारी दी जा सकती है. 

Advertisement

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस दौरान 5G सर्विस के की फीचर्स को दिखाया जा सकता है. इससे पहले भी कंपनी टेलीकॉम प्रोडक्ट्स को सालाना मीटिंग के दौरान दिखा चुकी है. इस दौरान मुकेश अंबानी कंपनी के इनवेस्टर्स, शेयरहोल्डर्स और दूसरों को एड्रेस करेंगे. 

ऑनलाइन देख सकेंगे इवेंट

उनकी स्पीच को फेसबुक, JioMeet, रियल-टाइम मैसेजिंग प्रोटोकॉल (RTMP), ट्विटर, यूट्यूब के अलावा Instagram और कू पर भी ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. पिछली एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कंपनी अपना सबसे सस्ता 5G फोन भी पेश कर सकती है. 

हालांकि, इसको लेकर कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, रिपोर्ट में इस फोन के कई कई की-फीचर्स को बताया गया है. इसकी कीमत को लेकर कहा गया है कि इसकी कीमत 9 हजार रुपये से लेकर 12 हजार रुपये के बीच हो सकती है. 

Advertisement

इसके अलावा कंपनी 5G सर्विस की लॉन्च डेट बता सकती है. इस मीटिंग के दौरान कंपनी 5G प्रीपेड प्लान्स को भी पेश कर सकती है. आपको बता दें कि कंपनी ने 5G स्पेक्ट्रम खरीदने में लगभग 88 हजार करोड़ रुपये खर्च किए है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement