
Reliance AGM 2024: आज रिलायंस की 47वीं Annual General Meeting (AGM) है. कंपनी के चेयरमेन मुकेश अंबानी इस दौरान कई बड़े ऐलान कर सकते हैं, जो Reliance industry और Jio को लेकर होंगे. इसके साथ ही कंपनी 5G Network के विस्तार को लेकर भी डिटेल्स दे सकती है.
Jio ने भले ही शुरुआत एक टेलीकॉम ऑपरेटर से की है, लेकिन वह टेक्नोलॉजी सर्विस सेक्टर का भी खिलाड़ी बनता जा रहा है. इस कार्यक्रम का शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी.
मौजूदा समय में दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियां AI को लेकर इनवेस्टमेंट कर रही हैं. Google और Apple की तरफ से उनके AI tools का ऐलान हो चुकी है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस बार कंपनी भी AI को लेकर ऐलान कर सकती है, जो भारत को लेकर केंद्रित होगा.
यह भी पढ़ें: Jio का नया प्लान लॉन्च, एक रिचार्ज में मिलेगा 12 OTT का एक्सेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कंपनी भारतीय केंद्रित Hanooman AI का एक्सपेंशन भी कर सकती है, जिसे कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया है. यह Chat GPT जैसा है. यहां प्रोम्प्ट देकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सस्ता मिल रहा Vivo का 5G Phone, इसमें है 50MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी
Jio अपनी 5G सर्विस की शुरुआत सभी टेलीकॉम सर्कल के लिए कर चुका है. कंपनी आज के AGM में 5G नेटवर्क और यूजर्स को लेकर डेटा शेयर कर सकती है. साथ ही वह टेलीकॉम में AI और न्यू टेक्नोलॉजी को लेकर ऐलान हो सकते हैं. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से आज के ऐलान को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी है.
JioPhone 5G को भी आज के AGM में लॉन्च किया जा सकता है, जो एक अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन होगा, यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. रिलायंस पहले ही JioPhone 4G को लॉन्च कर चुकी है और आने वाले दिनों में यूजर्स को किफायती 5G खरीदने का भी ऑप्शन मिल सकता है. कंपनी ने पहले किफायती 4G हैंडसेट को लॉन्च किया था, जिसे Google के साथ मिलकर तैयार किया था.