Advertisement

Reliance Jio ने जून में जोड़े 5.47 मिलियन सब्सक्राइबर्स, जानें Vi और Airtel का हाल

Reliance Jio ने जून में 5.47 मिलियन सब्सक्राइबर्स को ऐड किया है. इस महीने सबसे ज्यादा नुकसान Vodafone Idea को हुआ है. Vodafone Idea ने 4.28 मिलियन कस्टमर्स जून के महीने में खो दिए. जबकि Airtel ने 3.81 मिलियन कस्टमर्स को ऐड किया. 

Jio Jio
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • Reliance Jio ने जून में 5.47 मिलियन सब्सक्राइबर्स को ऐड किया है
  • मई में Airtel ने 4.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स को खोया था

Reliance Jio ने जून में 5.47 मिलियन सब्सक्राइबर्स को ऐड किया है. इस महीने सबसे ज्यादा नुकसान Vodafone Idea को हुआ है. Vodafone Idea ने 4.28 मिलियन कस्टमर्स जून के महीने में खो दिए. जबकि Airtel ने 3.81 मिलियन कस्टमर्स को ऐड किया. 

मई में Airtel ने 4.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स को खोया था. जून के अंत तक Reliance Jio का वायरलेस सब्सक्राइबर मार्केट शेयर 36.98 परसेंट रहा जबकि Airtel का मार्केट शेयर 29.82 परसेंट के साथ दूसरे स्थान पर रहा. 

Advertisement

TRAI की रिपोर्ट के अनुसार 30 जून 2021 तक Reliance Jio सब्सक्राइबर शेयर 36.98 परसेंट रहा जबकि मई में ये 36.64 परसेंट था. Reliance Jio ने जून में 5.47 मिलियन सब्सक्राइबर्स ऐड किया. इससे इसका सब्सक्राइबर बेस 546.65 मिलियन तक पहुंच गया. 

रिपोर्ट के अनुसार Bharti Airtel ने जून के महीने में 3.81 मिलियन सब्सक्राइबर्स को ऐड किया है. इसका मार्केट शेयर मई के अंतिम में 29.60 परसेंट से बढ़ कर जून के आखिरी में 29.82 परसेंट तक पहुंच गया. 

Vodafone Idea अपने कस्टमर्स को लगातार खो रहा है. जून महीने में इसने 4.28 मिलियन सब्सक्राइबर्स को खोया है. इसका मार्केट शेयर मई में 23.59 परसेंट था जो जून के महीने में 23.15 परसेंट पर पहुंच गया. BSNL का मार्केट शेयर 9.77 परसेंट का है. इसने भी 0.99 मिलियन सब्सक्राइबर्स को खोया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement