Advertisement

Mark Zuckerberg के पास है इतनी महंगी कार लेकिन इस कंपनी के CEO नहीं रखते हैं अपनी कार

कई CEOs के पास महंगी कारें होती हैं. हालांकि सभी CEO को महंगी कार का शौक नहीं है. यहां पर आपको बताते हैं टेक कंपनियों के CEO कौन सी कार रखते हैं. 

911 porsche convertible 911 porsche convertible
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • Facebook CEO Mark Zuckerberg के पास कई कारें हैं
  • Jeff Bezos के पास 1996 Honda Accord है

दुनिया के सबसे अमीर CEOs के पास काफी पैसे खर्च करने के लिए होते हैं. अपनी बिलियन डॉलर कंपनी की वजह से वो अरबों रुपये कमाते हैं. इस वजह से इनलोगों की कारें भी महंगी होती हैं. हालांकि सभी CEO को महंगी कार का भी शौक नहीं है. यहां पर आपको बताते हैं टेक कंपनियों के CEO कौन सी कार रखते हैं. 

Advertisement

Facebook CEO Mark Zuckerberg के पास कई कारें हैं. इसमें एक Acura TSX और Volkswagen Golf GTI भी शामिल हैं. लेकिन इनकी पसंद की कार Pagani Huayra है. इसकी कीमत 1.3 मिलियन डॉलर से शुरू होती है. 
Amazon के CEO और दुनिया के अमीर व्यक्तियों में से एक Jeff Bezos के पास 1996 Honda Accord है. इस कार कीमत अभी 4,000 डॉलर के करीब है. 

Pagani Huayra

Snapchat के फाउंडर और CEO Evan Spiegel कई लग्जरी कारें रखते हैं. Series B फंडिंग के बाद उन्होंने अपने के लिए Ferrari खरीदा था. 
Microsoft के बिलेनियर Bill Gates 82,100 डॉलर की 911 Porsche Convertible ड्राइव करते हैं. आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि Uber CEO Travis Palanick केवल Uber सर्विस की ही कार यूज करते हैं. Uber की स्थापना उन्होंने 2009 में की थी. 

Advertisement
Uber

Google के को-फाउंडर Larry Page और Sergey Brin के पास Tesla हैं. आपको बता दें कि दोनों  Elon Musk की कार कंपनी में इनवेस्टर हैं. Elon Musk की बात चल रही है तो आपको बता दें कि वो भी Tesla चलाना ही पसंद करते हैं. 

Tesla

Dell के CEO Michael Dell Hummer H2 कार रखते हैं. हालांकि, ये कार अब नहीं बनती है. कार की कीमत 20,000 डॉलर से 33,000 डॉलर के बीच में है. Facebook के को-फाउंडर और अरबपति Dustin Moskovitz Volkswagen R32 Hatchback कार रखते हैं. इसकी कीमत करीब 33,000 डॉलर है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement