Advertisement

Russia के खिलाफ Ukraine की मदद कर रहे Elon Musk, इंटरनेट के लिए भेजे Starlink टर्मिनल

Russia Ukraine News: यूक्रेन में इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने के लिए Elon Musk मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि Starlink की सर्विस यूक्रेन में एक्टिव है. बता दें कि युद्ध के बीच कई इलाकों में इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल रही है.

Elon Musk Elon Musk
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST
  • Ukaine की मदद को आगे आए Elon Musk
  • Starlink की सर्विस यूक्रेन में हुई एक्टिव
  • Russia और Ukraine कर रहे साइबर अटैक

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में अब SpaceX के सीईओ Elon Musk भी शामिल हो गए हैं. शनिवार को Elon Musk ने जानकारी दी कि यूक्रेन में कंपनी की Starlink Satellite ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध है और SpaceX देश में ओर टर्मिनल भेज रहा है, जिसे यूक्रेन में इंटरनेट की सुविधा मिलती रहे. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में Ukraine के कई हिस्सों में इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं है. 

Advertisement

यूक्रेन ने मांगी मदद

Elon Musk ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 'Starlink की सर्विस यूक्रेन में एक्टिव है. जल्द ही और टर्मिनट पहुंचेंगे.' उन्होंने यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री के ट्वीट के जवाब में यह जानकारी दी है, जिन्होंने Elon Musk से मदद मांगी थी.

Starlink service is now active in Ukraine. More terminals en route.

— Elon Musk (@elonmusk) February 26, 2022

Ukraine के उप प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ट्विटर पर लिखा, 'Elon Musk, आप मंगल ग्रह पर कॉलोनी बसाने की तैयारी में हैं और रूस यूक्रेन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है!'

Starlink से मिलेगा इंटरनेट

उन्होंने लिखा, 'आपके रॉकेट स्पेस से सफलतापूर्वक लैंड कर रहे हैं और रूसी रॉकेट यूक्रेन के नागरिकों पर हमला कर रहे हैं.' बता दें कि रूस के हमले की वजह से यूक्रेन में इंटरनेट कनेक्टिविटी बाधित है. खासकर दक्षिणी और पूर्वी इलाके में इंटरनेट नहीं मिल रहा है, जहां युद्ध तेजी से चल रहा है. बता दें कि Elon Musk की सैटेलाइट टेक्नोलॉजी Starlink का लक्ष्य ऐसे इलाके में इंटरनेट पहुंचाना है, जहां फाइबर ऑप्टिक केबल पहुंचना मुश्किल है. 

Advertisement

15 जनवरी को Elon Musk ने जानकारी दी थी कि SpaceX की 1469 Starlink सैटेलाइट एक्टिव हैं और 272 ऑपरेशनल ऑर्बिट में जल्द ही मूव कर जाएंगी. भारत में भी Elon Musk की Starlink सर्विस अपनी सर्विस शुरू करना चाहती है. वहीं रूस और यूक्रेन के बीच साइबर हमले लगातार हो रहे हैं. दोनों देश एक दूसरे के साइबर स्पेस में हमला कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement