Advertisement

Russia और Ukraine युद्ध पर Google का बड़ा फैसला, बंद की अपनी यह सर्विस, जानिए वजह

Russia Ukraine News: Google ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में अपने एक सर्विस को टेम्परेरी बंद करने का फैसला किया है. गूगल ने Maps के लाइव डेटा को यूक्रेन में बंद कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह.

Google Google
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST
  • Google ने यूक्रेन में बंद किया Maps का लाइव डेटा
  • Ukraine और Russia के बीच चल रहा है युद्ध
  • YouTube ने बंद की है रूसी चैनल की कमाई

Ukraine और Russia के बीच चल रहे युद्ध में टेक कंपनियां भी शामिल हो गई हैं. टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी Alphabet Inc के Google ने रविवार को बड़ा फैसला किया है. कंपनी ने यूक्रेन में Google Maps के कुछ टूल को टेम्परेरी तौर पर बंद कर दिया है. दरअसल, Google Maps पर यूजर्स को ट्रैफिक कंडीशन की लाइव जानकारी मिलती है, जिसे कंपनी ने यूक्रेन में बंद कर दिया है. 

Advertisement

कंपनी ने बताया है कि उन्होंने ग्लोबली इस फीचर को यूक्रेन के लिए डिसेबल कर दिया है. Google की मानें तो यह कदम यूक्रेन के नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है. इसे फीचर को डिसेबल करने से पहले कंपनी ने रिजनल अथॉरिटी समेत अन्य सोर्स से बात की थी.

YouTube ने रोकी रूसी चैनल्स की कमाई

इससे पहले YouTube ने रूसी मीडिया RT समेत कई दूसरे रूसी चैनल की कमाई पर रोक लगा दी थी. इन सभी चैनल्स की YouTube Ads के जरिए होने वाली कमाई बंद कर दी गई है. Facebook ने भी रूस पर इसी तरह का कदम उठाया है, जिसके बाद रूस में फेसबुक के एक्सेस को सीमित कर दिया गया है.

साइबर वर्ल्ड में भी चल रहा युद्ध

बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच पिछले हफ्ते से युद्ध चल रहा है. वहीं रूस इस हमले को स्पेशल ऑपरेशन बता रहा है. दोनों देशों के बीच युद्ध रियल वर्ल्ड के साथ ही साइबर वर्ल्ड में भी चल रहा है. रूस पर हमला करने के लिए Ukraine ने IT Army का ऐलान किया है. शनिवार को यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने इसकी जानकारी दी थी.

Advertisement

तैयार की IT Army

उन्होंने बताया कि हम एक IT Army बना रहे हैं जिसमें सभी के लिए कुछ टास्क हैं. इसके लिए उन्होंने डिजिटल टैलेंट को साथ आने के लिए भी कहा. अपने ट्वीट में Mykhailo Fedorov ने एक Telegram चैनल का लिंक भी शेयर किया था, जिसमें कई रूसी वेबसाइट्स की जानकारी शामिल थी. इस लिंक में 31 स्टेट ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस साइट्स की जानकारी थी. वहीं साइबर अटैक से रूस भी अछूता नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement