Advertisement

Russia और Ukraine के बीच छिड़ी जंग, कई जगहों पर इंटरनेट बंद, रूस में ठप हुआ Telegram

Russia Ukraine News: रूस में कई यूजर्स Telegram की सर्विस ठप होने की शिकायत कर रहे हैं. वहीं रूस के हमले के बाद यूक्रेन के भी कई हिस्सों में इंटरनेट नहीं है. दोनों देशों के कई हिस्सों में कनेक्टिविटी की दिक्कत हो रही है.

Telegram Telegram
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • Russia में नहीं काम कर रहा Telegram
  • कई यूजर्स कर रहे शिकायत
  • Ukraine में भी प्रभावित है इंटरनेट सर्विस

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की शुरुआत हो चुकी है. इस लड़ाई में साइबर वर्ल्ड की भी अहम भूमिका है. जहां यूक्रेन में सैकड़ों कम्प्यूटर पर खतरनाक सॉफ्टवेयर से हमला किया गया है. वहीं दूसरी तरफ यानी रूस में भी साइबर वर्ल्ड में शांति नहीं है.

रिपोर्ट्स की मानें तो रूस में Telegram ऐप ठप हो गया है. हजारों यूजर्स इस ऐप को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. RT की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अचानक ठप हो गया है. 

Advertisement

Ukraine में भी ठप है इंटरनेट

Telegram Outages in Russia – App Glitching for Thousands of Users

The social media platform is suddenly experiencing mass outages in Russia – amid Moscow commencing a ‘special military operation’ in Ukraine. pic.twitter.com/zWI22oYpyd

— RT (@RT_com) February 24, 2022

वहीं रूस के हमले के बाद से यूक्रेन के भी कई हिस्सों में इंटरनेट की दिक्कत हो रही है. Kharkiv में इंटरनेट की समस्या हो रही है. इस इलाके में यूजर्स फिक्स्ड-लाइन सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो Ukraine में Triolan नेटवर्क की कनेक्टिविटी नहीं मिल रही है. यह दिक्कत रूस के किए हमले के बाद से हो रही है.

पिछले कई महीनों से चल रहा था तनाव

बता दें कि रूस और यूक्रेन में बीच जंग शुरू हो गई है. पिछले कुछ महीनों से दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा था, जिसके बाद इस युद्ध की अटकलें लगाई जा रही थीं. गुरुवार की सुबह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया. रूस के हमलों से आम लोगों को बचाने के लिए यूक्रेन की राजधानी कीव में शेल्टर होम बनाए गए हैं. 

Advertisement

यूक्रेन ने शेयर किया 'Meme'

वहीं रूस के खिलाफ यूक्रेन ने Twitter पर एक पोस्ट शेयर किया है. Ukraine के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई एक तस्वीर में रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin और Adolf Hitler को दिखाया गया है. इस तस्वीर के साथ ही यूक्रेन ने लिखा है कि इसे Meme न समझे, बल्कि ये हमारी और आपकी हकीकत है. इससे पहले भी यूक्रेन रूस के खिलाफ Meme शेयर कर चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement