Advertisement

Russia-Ukraine War: Elon Musk ने फिर की यूक्रेन की मदद, इस बार SpaceX को काम पर लगाया

Russia Ukraine News: रूस और यूक्रेन के जंग में Elon Musk खुलकर यूक्रेन को सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने Internet के लिए Starlink टर्मिनल्स को यूक्रेन भेज दिया है. अब Musk ने SpaceX को भी यूक्रेन की मदद में लगा दिया गया है.

Elon Musk (फोटो-AP) Elon Musk (फोटो-AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • Elon Musk कर रहे यूक्रेन की मदद
  • SpaceX को Internet ठीक करने में लगाया
  • भेज चुके हैं Starlink टर्मिनल्स

Ukraine और Russia की जंग में Elon Musk भी लगातार यूक्रेन की मदद कर रहे हैं. रूस के हमले के बाद से यूक्रेन के कई हिस्सों में इंटरनेट की दिक्कत हो रही थी, जिसको दूर करने के लिए Elon Musk ने Starlink टर्मिनल्स भेजे थे. अब एक बार फिर उन्होंने यूक्रेन की मदद की है. दरअसल, यूक्रेन के कई इलाकों में नागरिकों को इंटरनेट नहीं मिल रहा है, जिसे दूर करने में SpaceX मदद कर रहा है. 

Advertisement

इसकी जानकारी Elon Musk ने दी है. उन्होंने Twitter पर एक यूजर को रिप्लाई किया है. Musk ने बताया, 'यूक्रेन में आम नागरिकों को इंटरनेट के अजीब समस्या हो रही है- शायद यह बुरे मौसम की वजह से है? इसलिए SpaceX इसे ठीक करने में मदद कर रहा है.' बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब Elon Musk यूक्रेन की मदद के लिए सामने आए हैं. 

Ukraine civilian Internet was experiencing strange outages – bad weather perhaps? – so SpaceX is helping fix it

— Elon Musk (@elonmusk) March 3, 2022

पहले भी कर चुके हैं Ukraine की मदद

पहले भी Elon Musk इस जंग में Ukraine की मदद कर चुके हैं. गौरतलब है कि यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने मस्क से ट्विटर पर मदद मांगी थी, जिसके बाद Starlink टर्मिनल्स यूक्रेन की मदद के लिए पहुंच गए. 

Advertisement

Mykhailo Fedorov ने ट्विटर पर Starlink के एडिशनल टर्मिनल की फोटो भी शेयर की थी, जिनका यूज SpaceX की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए किया जाएगा. फोटो शेयर करते हुए Mykhailo Fedorov ने Elon Musk का शुक्रिया भी अदा किया था. यूक्रेन और रूस युद्ध में इंटरनेट एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है. 

Apple और Google ने रूस को दिया झटका

इस जंग में तमाम कंपनियां लगातार रूस पर प्रतिबंध लगा रही है. Apple ने रूस में अपने प्रोडक्ट्स की सेल पर रोक लगा दी है. साथ ही Apple Pay और Apple Maps की सर्विस पर भी रोक लगा दी है. इतना ही नहीं रूसी मीडिया आउटलेट RT News और Sputnik के ऐप्स को भी App Store से रिमूव कर दिया गया है. Google ने भी यूक्रेन में Maps की लाइव ट्रैफिक सर्विस को बंद कर दिया है. रूसी मीडिया आउटलेट्स पर यूरोप में बैन लगा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement