Advertisement

Samsung Galaxy A04 हुआ पेश, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, कम हो सकती है कीमत

Samsung Galaxy A04 Price: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट बजट फोन पेश कर दिया है. एंट्री लेवल सेगमेंट का यह फोन 50MP के मेन लेंस वाले डुअल रियर कैमरा के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 8GB तक RAM का ऑप्शन मिलता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें.

Samsung Galaxy A04 में 50MP का मेन लेंस मिलता है Samsung Galaxy A04 में 50MP का मेन लेंस मिलता है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है. कंपनी ने Samsung Galaxy A04 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है. इसमें आपको HD+ रेज्योलूशन वाला Infinity-V डिस्प्ले मिलता है. हैंडसेट में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. वैसे तो कंपनी ने प्रोसेसर का नाम नहीं बताया है, लेकिन ये Exynos 850 चिपसेट हो सकता है. 

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह साउथ कोरियन ब्रांड का एंट्री लेवल हैंडसेट है. इसका रियर पैनल काफी हद तक भारत में लॉन्च हुए Galaxy M13 5G से मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Advertisement

Samsung Galaxy A04 की कीमत 

कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत का ऐलान नहीं किया है. हैंडसेट ब्लैक, ग्रीन, कॉपर और वॉइट कलर ऑप्शन में मिलता है. भारत में यह फोन कब तक आएगा और किस कीमत पर आएगा इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि, इस सीरीज का पिछला फोन यानी Samsung Galaxy A03 भारत में 10,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung Galaxy A04 एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI Core 4.1 पर काम करती है. इसमें 6.5-inch का HD+ Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है. हैंडसेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है, जिसका नाम कंपनी ने नहीं बताया है. इसमें 8GB तक RAM का ऑप्शन मिलेगा.

कंपनी ने बताया है कि रैम वेरिएंट अलग-अलग मार्केट के हिसाब से होंगे. स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा.

Advertisement

रियर साइड में कंपनी ने LED फ्लैश भी दिया है. सेल्फी के लिए ब्रांड ने 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 128GB तक का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement