Advertisement

Samsung ने लॉन्च किया सस्ता 5G फोन Galaxy A06, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP कैमरा

Samsung Galaxy A06 5G Price in India: सैमसंग ने नया 5G फोन लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है. कंपनी ने इसे तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Samsung Galaxy A06 5G Samsung Galaxy A06 5G
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

Samsung ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Galaxy A06 5G को लॉन्च किया है, जो ब्रांड का लेटेस्ट और अफोर्डेबल 5G फोन है. ये स्मार्टफोन 12 5G बैंड्स के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको वॉयस फोकस और लेटेस्ट Android 15 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

हाल में कंपनी ने Samsung Galaxy F06 5G को भी लॉन्च किया है. दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स एक दूसरे से काफी मिलते हैं. Galaxy A06 5G की बात करें, तो इसे कंपनी ने 10 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung Galaxy A06 5G में 6.7-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलेगा. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. ये स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Samsung One UI 7 के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F06 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, 10 हजार रुपये से भी कम होगी कीमत

इसमें आपको चार साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. ये डिवाइस IP54 रेटिंग के साथ आता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें वॉयस फोकस फीचर दिया गया है, जो यूजर्स के कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

Samsung Galaxy A06 5G को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है. वहीं इसका 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 11,499 रुपये में आता है, जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 12,999 रुपये में आता है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Quick Review: पॉकेट में 'रॉकेट' है ये फोन, 7 साल तक नो-टेंशन

इस फोन को आप तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रे, लाइट ग्रीन में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 129 रुपये में एक साल का स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलता है. इसके लिए आपको सैमसंग केयर प्लस प्रोग्राम लेना होगा, जिसकी मार्केट वैल्यू 699 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत आपको ये 129 रुपये में मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement