Advertisement

Samsung ला रहा दो नए 5G फोन, भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा

Samsung आने वाले 26 दिसंबर को भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इन फोन के नाम Samsung Galaxy A15 5G और Samsung Galaxy A25 5G हैं. इनकी लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने दी है. ये दोनों 5G मिड रेंज स्मार्टफोन होंगे. इन दोनों फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Samsung Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G 26 दिसंबर को होंगे लॉन्च Samsung Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G 26 दिसंबर को होंगे लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

Samsung भारत में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये 26 दिसंबर को लॉन्च होंगे. यह दोनों फोन मिड रेंज सेगमेंट में दस्तक देंगे. इनका नाम Samsung Galaxy A25 5G और Samsung Galaxy A15 5G होगा. हाल ही में इन स्मार्टफोन को वियतनाम में लॉन्च किया जा चुका है, जहां से स्पेसिफिकेशन का पता चलता है. 

Advertisement

दोनों स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इनमें 50 Megapixel का प्राइमरी कैमरा सेंसर है. कंपनी ने इसमें AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी है. आइए दोनों के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.  

ये भी पढ़ेंः Samsung ने कम कर दी इस 5G फोन की कीमत, Amazon पर मिल रहा इतना डिस्काउंट 

Samsung Galaxy A25 5G के फीचर्स 

Samsung Galaxy A25 5G में 120Hz Super AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो Vison Booster टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इससे बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है. इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी और 25W का फास्ट चार्जर दिया है. इसमें इनहाउस चिपसेट का यूज़ किया है. 

 

Samsung Galaxy A25 5G का कैमरा सेटअप 

Samsung Galaxy A25 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो 50-megapixel  प्राइमरी कैमरे के साथ आता है. इसमें OIS का भी सपोर्ट मिलेगा. इसमें कई AI इनेबल फोटो एडिटिंग फीचर दिए हैं. हालांकि भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट में ये सभी फीचर्स एक जैसे ही होंगे या नहीं, अभी उसके बारे में कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Samsung लाया खास ऑफर, TV-फ्रिज और फोन पर मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट, जानिए डिटेल्स 

Samsung Galaxy A15 5G का लुक 

Samsung Galaxy A15 5G का कैमरा सेटअप Galaxy A25 5G के जैसा होगा. इसमें VDIS सपोर्ट मिलेगा, जो वीडियो से ब्लर को दूर करने का काम करता है.  Samsung Galaxy A सीरीज के दोनों ही फोन में Knox Security प्लेटफॉर्म मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स अपने डेटा को सेफ रख सकते हैं. इसमें यूजर्स को कुछ खास फीचर्स मिलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement